लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूती करने में जुटी हुई है. हाल ही में पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए कई सह समन्वयकों की नियुक्ति की थी और अब कई प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव की तैनाती की है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पांडेय ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की स्वीकृति के बाद 5 प्रदेश महासचिव और 17 प्रदेश सचिवों की नियुक्ति की गई है. इनमें सौरभ चौधरी, प्रवीण बर्मन, दिव्यांश सिंघल, सचिन त्यागी, अस्कर आलम को प्रदेश महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा अर्सलान अहमद, मेंहम्दुल्लाह, भूपेंद्र पांडेय, उमर नदीम, जगमोहन शर्मा, आलोक पांडेय, अवनीश मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रशांत शर्मा, सुष्मिता यादव, कल्पना सिंह, कादिर जंग, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सैफ उर्फ बाबा, पंडित राहुल तेंगुरिया, काजी अकरम और सचिन गुज्जर को प्रदेश सचिव बनाया गया है.
कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पांडेय बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी लगातार विपक्षी दलों को सोशल मीडिया के जरिए जवाब देने के लिए अपनी टीम को मजबूत कर रही है. प्रदेश भर में सोशल मीडिया के पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. कांग्रेस की नीतियों को जनता के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा सरकार की जनविरोधी नीतियों का भी प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट बन रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस का सोशल मीडिया डिपार्टमेंट आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का एक महत्वपूर्ण अंग साबित होगा.
इसे भी पढे़ं- UP विधानसभा चुनाव 2022ः जड़ों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, सोशल मीडिया टीम को किया दुरुस्त