लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश इकाई की गठन होने के बाद पहली बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में शुरू हो रही है. इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को लेकर क्या रणनीति तैयार की जाए इस पर सभी पदाधिकारी के बीच मंथन होगा. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी 130 पदाधिकारी को क्या जिम्मेदारी सौंपी जाए इस पर भी मंथन किया जाएगा. 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी. पदाधिकारी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी की पहली बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश में नए सिरे से आगे की रणनीति पर काम करेगी.
बैठक में तैयार होगी रणनीति : प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद हो रही पहली बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के जनाधार को कैसे बढ़ाया जाए इस पर मंथन होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जन अभियान पदयात्रा और संगठन का निर्माण किस तरह से किया जाए इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी लोगों को एक दूसरे से मिलवाने के साथ ही उनकी राय को जाना जाएगा. कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को साथ जोड़कर किस तरह से आगे ले जाया जाए इस पर राय मशविरा करेगी. पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस बैठक में पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को जोड़कर करीब 30 प्रतिशत से अधिक का वोट बैंक का आधार बनाने की कोशिश कर रही है. इस वोट बैंक के आधार को किस तरह से जमीन पर मजबूत किया जाए इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारी को अवगत करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस तय करेगी रणनीति, पदाधिकारियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Lok Sabha elections 2024) की पहली बैठक प्रदेश कार्यालय में शुरू हो रही है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर पदाधिकारियों के साथ मंथन होगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 5, 2023, 2:46 PM IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश इकाई की गठन होने के बाद पहली बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में शुरू हो रही है. इस बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को लेकर क्या रणनीति तैयार की जाए इस पर सभी पदाधिकारी के बीच मंथन होगा. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी 130 पदाधिकारी को क्या जिम्मेदारी सौंपी जाए इस पर भी मंथन किया जाएगा. 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी. पदाधिकारी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सभी की पहली बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश में नए सिरे से आगे की रणनीति पर काम करेगी.
बैठक में तैयार होगी रणनीति : प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद हो रही पहली बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के जनाधार को कैसे बढ़ाया जाए इस पर मंथन होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जन अभियान पदयात्रा और संगठन का निर्माण किस तरह से किया जाए इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी लोगों को एक दूसरे से मिलवाने के साथ ही उनकी राय को जाना जाएगा. कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को साथ जोड़कर किस तरह से आगे ले जाया जाए इस पर राय मशविरा करेगी. पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस बैठक में पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को जोड़कर करीब 30 प्रतिशत से अधिक का वोट बैंक का आधार बनाने की कोशिश कर रही है. इस वोट बैंक के आधार को किस तरह से जमीन पर मजबूत किया जाए इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारी को अवगत करेंगे.