लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग तेज हो चली है. यूपी के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनशन कर रिहाई की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा सत्याग्रह कर पूरे प्रदेश में सांझी रसोई संचालित कर गरीबों को खाना खिलाएंगे.
प्रयागराज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के 'सत्याग्रह'
प्रयागराज: शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि 20 मई से अजय कुमार लल्लू को कारावास में डाल दिया गया है. जिनका दोष सिर्फ इतना है कि वह गरीब मजदूर बहन-भाइयों की मदद करना चाहते थे. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता 6 जून से सेवा सत्याग्रह कर हर जिले में सांझी रसोई संचालित करने जा रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता 25 लाख जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए भोजन कराएंगे.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष नफीर अनवर ने बताया कि कांग्रेस अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख लोगों को खाना खिला चुकी हैं. अब तक 22 जिलों में सांझी रसोई की स्थापना की गई है. अगर इसके बावजूद भी प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई नहीं हुई तो आगे हम उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए शुरू होगा आंदोलन
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मैदान में आ चुके हैं. राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा सत्याग्रह आंदोलन करने जा रहे हैं. इस अनूठे सत्याग्रह में 6 जून से 12 जून तक सांझी रसोईया कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत पूरे प्रदेश में गरीब मजदूरों को भोजन कराया जाएगा. "सेवा की होगी विजय, हम सब में लल्लू अजय" व "हम कांग्रेस के सिपाही, मजदूर हमारा भाई" नारे के साथ यह आंदोलन होगा.
जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने प्रेसवार्ता में बताया कि अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी मजदूरों की सेवा और मदद करने के चलते की गई है. इसलिए नारे में हम उनके नाम और उनके काम को जोड़ रहे हैं.
25 लाख लोगों को भोजन कराएगी कांग्रेस
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 6 जून से 12 जून तक सांझी रसोई कार्यक्रम चलाने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि करीब 25 लाख जरूरतमंदों को सांझी रसोई के माध्यम से भोजन दिया जाएगा.
इस बारे में प्रदेश के महासचिव वीरेंद्र गुड्डू ने बताया कि "सेवा की होगी विजय, हम सब में लल्लू अजय" नारे के साथ कांग्रेसी कल से जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने उतरेंगे. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि 6 जून से लेकर 12 जून के बीच में 25 लाख जरूरतमंदों के लिए समय से भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गुड्डू ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश के तमाम कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध करने के लिए व उनकी रिहाई के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपना रहे हैं.