लखनऊः महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही है. वहीं शनिवार को लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रहीम नगर चौराहे से खुर्रम नगर चौराहा तक कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाली गई.
भाजपा राज में किसान बदहाल
इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि आज किसान बदहाल है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा के कुशासन में सबसे ज्यादा किसान परेशान है. महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ की प्रवक्ता राशिदा रिजवान ने बताया कि किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर एवं सरकारी गोशाला में उदासीनता, ठंड में गोमाताओं के मरने से बचाने के लिए पदयात्रा निकाली गई.
'प्रदेश के सीएम को गाय और किसानों से चिढ़'
मुकेश चौहान ने कहा कि भाजपा राज में जहां गन्ना किसानों को उनके बकाए का भुगतान नहीं हुआ, वहीं उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान अपनी उपज को औने पौने दामों में बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर है. मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि गाय को रोटी और गुड़ खिलाकर फोटो सेशन कराने वाले सीएम को गाय और किसान के नाम पर चिढ़ हो रही है. सरकार के इशारे पर प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए चारा-पानी न मिलने से कमजोर, वृद्ध जिंदा गौोमाताओं को जेसीबी से फेंकवा रही है. कांग्रेस पार्टी गोमाता को बचाने और किसानों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही और करती रहेगी.