लखनऊ: बीेजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने के विरोध में कांग्रेसी शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. राजधानी के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग की. प्रदर्शन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस कृत्य को देश विरोधी करार दिया.
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर उबाल है. इसी को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के 'रघुपति राघव राजा राम, सबको सन्मति दे भगवान' गीत भी गुनगुनाया और जोरदार तरीके से यह आवाज भी उठाई कि ऐसी सांसद को बीजेपी को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए.
भाजपा गोडसे को देशभक्त मानती है
अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर जल्द भारतीय जनता पार्टी प्रज्ञा ठाकुर पर एक्शन नहीं लेती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन कांग्रेस करेगी. पदाधिकारियों का साफ कहना है कि भारत जैसे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का ही अस्तित्व है, ऐसे में उन्हें मारने वाला भला देशभक्त कैसे हो सकता है. उसे तो आतंकवादी की संज्ञा देनी चाहिए, लेकिन भाजपा के लोग हमेशा नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानते हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है.
पढ़ें: कांग्रेस की मांग, गन्ने का मूल्य साढ़े चार सौ रुपये प्रति कुंतल करे सरकार