लखनऊ: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले का भंडाफोड़ करने वाले प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सत्यार्थ को हटाए जाने पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को हटाकर योगी सरकार कर्मचारियों को बचा रही है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सबसे पहले मोर्चा संभाला और टि्वटर पर कहा कि जिस अधिकारी ने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया, ऐसे अफसरों को जनता का पूरा समर्थन मिलना चाहिए, जिससे वे ईमानदारी से और निर्भय होकर काम करते रहें. इसके बाद प्रदेश कांगेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. खुलकर आरोप लगाया कि अधिकारियों को इसलिए हटाया गया है, जिससे घोटालेबाजों को बचाया जा सके.
घोटाले करने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की उपलब्धियां घोटाले पर घोटाले हैं. स्कूली बच्चों की ड्रेस, जूते-मोजे की खरीद में घोटाले से लेकर बिजली कर्मचारियों के पेंशन फंड का घोटाला, 69000 शिक्षकों की भर्ती का घोटाला और अब पशुधन विभाग का टेंडर घोटाला सबके सामने है.
अधिकारियों को प्रताड़ित करने का आरोप
उन्होंने कहा कि योगी सरकार जांच के नाम पर सभी घोटालों में केवल भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को बचाने का ही काम करती रही है. जनता के धन की बंदरबांट और लूट कर रहे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के बजाय सरकार उन्हीं अधिकारियों को प्रताड़ित करती है जो भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करते हैं.
प्रयागराज के एसएसपी को हटाने पर सवाल
अशोक सिंह ने कहा कि प्रयागराज के एसएसपी को हटाकर भी सरकार ने यही दांव खेला है. प्रदेश की जनता अब इस तरह की धांधली और बेइमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को यह जवाब जनता को देना ही होगा कि आखिर वह भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने के बाद क्यों घोटालेबाजों और भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है. क्यों सभी घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के प्रमुख लोगों के करीबी निकलते हैं. ऐसे तमाम सवालों का जवाब सरकार को देना ही होगा.
ये भी पढ़ें: पशुधन विभाग में धोखाधड़ी के मामले में STF की कार्रवाई, 7 गिरफ्तार