लखनऊ: कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने 'सेवा सत्याग्रह' अभियान शुरू किया है. इसके तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता 25 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करेंगे.
सेवा करने के लिए जेल
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में अजय लल्लू की महारसोई संचालित की जा रही है. योगी सरकार ने अजय कुमार लल्लू को लोगों की सेवा करने के जुर्म में जेल में डाला है, लेकिन सीएम की जेल की सलाखें व फर्जी मुकदमे सेवा से रोक नहीं सकतीं.
10 लाख लगाए जाएंगे पोस्टर
प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि वीडियो व टेक्स्ट के जरिए पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के संदेश आ रहे हैं. पूरे सूबे के इंसाफ पसंद लोग अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए आवाज उठा रहे हैं. योगी सरकार के खिलाफ इस ‘सेवा सत्याग्रह’ में कांग्रेस पार्टी 25 लाख लोगों को भोजन कराएगी. भाजपा की करतूतों को जनता तक लाने व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाए जाएंगे.
ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पांडेय ने बताया कि ट्विटर पर '#यूपी_मांगे_अजय_लल्लू_की_रिहाई' के नाम से ट्रेंड कर रहा है. देश और प्रदेश भर से तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.