ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस के महारसोई अभियान का आगाज - ajay kumar lallu

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी ने महारसोई अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लखनऊ के सभी 110 वार्डों में जरूरतमंदों को 4000 पैकेट वितरित किए जाएंगे. छह दिन तक लगातार यह अभियान चलेगा. प्रदेश भर में 25,00,000 पैकेट बांटने का लक्ष्य है.

lucknow news
25 लाख लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए महारसोई अभियान का आगाज किया है. छह दिन तक प्रदेश भर में कांग्रेस जरूरतमंदों को लंच पैकेट बांटेगी. 25,00,000 लोगों को खाना खिलाने का कांग्रेस का लक्ष्य है. शनिवार से लखनऊ में इसकी शुरुआत भी हो गई है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में जरूरतमंदों में खाने के पैकेट वितरित किए गए.

महारसोई अभियान.
कोरोना काल के दौरान कांग्रेस पार्टी गरीबों को भोजन वितरित कर रही है. अब लॉकडाउन समाप्त हो गया है. ज्यादातर दुकानें खुल गई हैं. बावजूद इसके ढाई माह तक कोई काम न होने से गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या है. इसी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से महारसोई अभियान की शुरुआत की गई है. हर रोज प्रदेश भर में चार-चार हजार पैकेट गरीबों में वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. छह दिन तक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएंगे.

लखनऊ में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान और पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने तमाम जरूरतमंदों को पैकेट बांटे. शहर के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस का यह कार्यक्रम जारी है. इसके अलावा रविवार से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग के लिए कार्यकर्ता 10,00,000 पोस्टर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए महारसोई अभियान का आगाज किया है. छह दिन तक प्रदेश भर में कांग्रेस जरूरतमंदों को लंच पैकेट बांटेगी. 25,00,000 लोगों को खाना खिलाने का कांग्रेस का लक्ष्य है. शनिवार से लखनऊ में इसकी शुरुआत भी हो गई है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में जरूरतमंदों में खाने के पैकेट वितरित किए गए.

महारसोई अभियान.
कोरोना काल के दौरान कांग्रेस पार्टी गरीबों को भोजन वितरित कर रही है. अब लॉकडाउन समाप्त हो गया है. ज्यादातर दुकानें खुल गई हैं. बावजूद इसके ढाई माह तक कोई काम न होने से गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या है. इसी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से महारसोई अभियान की शुरुआत की गई है. हर रोज प्रदेश भर में चार-चार हजार पैकेट गरीबों में वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. छह दिन तक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएंगे.

लखनऊ में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान और पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने तमाम जरूरतमंदों को पैकेट बांटे. शहर के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस का यह कार्यक्रम जारी है. इसके अलावा रविवार से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग के लिए कार्यकर्ता 10,00,000 पोस्टर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.