ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी में बढ़ते अपराध के लिए कांग्रेस ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार - कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कानपुर, वाराणसी और कुशीनगर जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है.

etv bharat
कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कानपुर, वाराणसी और कुशीनगर जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभालना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वश में नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के शासन में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग पूरी तरह असुरक्षित है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीम कथा कर रहे दलितों पर दबंगों ने जिस तरह हमला किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर किया हमला.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: सपा ने विधान परिषद में उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीड़ित परिवारों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है और दबंगों के हौसले बढ़े हुए हैं. बाबा साहब की कथा करने पर भी हमला हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने वाराणसी में आर्थिक तंगी की वजह से व्यापारी के आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की अकर्मण्यता की वजह से व्यापारी की जान नहीं बचा जा सके. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय ने कुशीनगर के हाटा नगर पालिका परिषद सभासद रफीउल्लाह खान को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है, जंगलराज कायम हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कानपुर, वाराणसी और कुशीनगर जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभालना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वश में नहीं है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के शासन में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग पूरी तरह असुरक्षित है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीम कथा कर रहे दलितों पर दबंगों ने जिस तरह हमला किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर किया हमला.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: सपा ने विधान परिषद में उठाया जातिगत जनगणना का मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीड़ित परिवारों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है और दबंगों के हौसले बढ़े हुए हैं. बाबा साहब की कथा करने पर भी हमला हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने वाराणसी में आर्थिक तंगी की वजह से व्यापारी के आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की अकर्मण्यता की वजह से व्यापारी की जान नहीं बचा जा सके. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय ने कुशीनगर के हाटा नगर पालिका परिषद सभासद रफीउल्लाह खान को दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है, जंगलराज कायम हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.