ETV Bharat / state

बीजेपी के नेता सिर्फ बैठकों के लिए ही बने हैं: अंशू अवस्थी

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:05 AM IST

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और भाजपा के अधिकारियों को केवल चुनाव की चिंता है, जनता की नहीं.

लखनऊः
लखनऊः

लखनऊः प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोरोना से लोगों का बुरा हाल हो गया है. ना जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, वहीं तमाम लोग इलाज के अभाव में जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को चुनावी बैठकों से फुर्सत नहीं है. सरकार सिर्फ अपना एजेंडा सेट करने में लगी है. लोगों की तो फिक्र ही नहीं है. क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिर्फ चुनावी बैठकों के लिए ही बने हैं? यह सवाल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मंगलवार को खड़े किए. उन्होंने भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

अंशू अवस्थी का बयान
सभी वादों पर सरकार विफलअंशू अवस्थी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश के लोगों के दुख दर्द के लिए भी बैठक कर ली होती. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ दिन रात किस तरीके से चुनाव जीता जाए इसी पर ध्यान केंद्रित किए रहते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता भी हिसाब किताब करने के लिए बैठ चुकी है. 2022 में प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि 2017 में जितने वादे किए सभी झूठ साबित हुए. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के लोगों को सरकार बेड और ऑक्सीजन नहीं मुहैया करा पाई. दवाइयों की कालाबाजारी, ऑक्सीजन का सिलेंडर 30 हजार में ब्लैक में खरीदा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी स्टंट में ही व्यस्त रहे. मदद मांगने वालों को अफवाह फैलाने का आरोप लगाकर जेल भेजा. 2017 में उत्तर प्रदेश के नौजवानों से रोजगार का वादा था, शिक्षामित्रों अनुदेशकों से स्थाई समायोजन का वादा था, सब झूठा निकला. उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा नहीं बची जिसका पेपर न लीक हुआ. उत्तर प्रदेश में अपराध की जो हालत हुई है सभी ने देखा है. लगातार अपराध बढ़ते चले गए,जेलों के अंदर हत्याएं होती चली गईं.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन ब्राह्मणों को बनाया निशाना


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित और ब्राह्मणों को निशाना बनाकर इस सरकार ने अत्याचार किया. उन पर अत्याचार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम किया. उत्तर प्रदेश का जनमानस 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में परिवर्तन का मन बना चुका है.

लखनऊः प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोरोना से लोगों का बुरा हाल हो गया है. ना जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, वहीं तमाम लोग इलाज के अभाव में जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को चुनावी बैठकों से फुर्सत नहीं है. सरकार सिर्फ अपना एजेंडा सेट करने में लगी है. लोगों की तो फिक्र ही नहीं है. क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिर्फ चुनावी बैठकों के लिए ही बने हैं? यह सवाल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मंगलवार को खड़े किए. उन्होंने भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.

अंशू अवस्थी का बयान
सभी वादों पर सरकार विफलअंशू अवस्थी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश के लोगों के दुख दर्द के लिए भी बैठक कर ली होती. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ दिन रात किस तरीके से चुनाव जीता जाए इसी पर ध्यान केंद्रित किए रहते हैं. उत्तर प्रदेश की जनता भी हिसाब किताब करने के लिए बैठ चुकी है. 2022 में प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि 2017 में जितने वादे किए सभी झूठ साबित हुए. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के लोगों को सरकार बेड और ऑक्सीजन नहीं मुहैया करा पाई. दवाइयों की कालाबाजारी, ऑक्सीजन का सिलेंडर 30 हजार में ब्लैक में खरीदा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी स्टंट में ही व्यस्त रहे. मदद मांगने वालों को अफवाह फैलाने का आरोप लगाकर जेल भेजा. 2017 में उत्तर प्रदेश के नौजवानों से रोजगार का वादा था, शिक्षामित्रों अनुदेशकों से स्थाई समायोजन का वादा था, सब झूठा निकला. उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा नहीं बची जिसका पेपर न लीक हुआ. उत्तर प्रदेश में अपराध की जो हालत हुई है सभी ने देखा है. लगातार अपराध बढ़ते चले गए,जेलों के अंदर हत्याएं होती चली गईं.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन ब्राह्मणों को बनाया निशाना


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित और ब्राह्मणों को निशाना बनाकर इस सरकार ने अत्याचार किया. उन पर अत्याचार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम किया. उत्तर प्रदेश का जनमानस 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में परिवर्तन का मन बना चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.