लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने DHFL घोटाले समेत अन्य घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार दोगुना बढ़ गया है और योगी जी की नींद सौ गुनी हो गई है.
योगी सरकार को जगाने में लगेगा वक्त
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी से जब पूछा गया कि DHFL घोटाला मामले में कांग्रेस के लगातार हमलों के बावजूद कोई हरकत नहीं हो रही है तो इस पर उन्होंने कहा कि सरकार की चमड़ी मोटी हो गई है. कुंभकरण की नींद सो रही योगी सरकार को जगाने में वक्त लग रहा है, लेकिन हमारा मानना है कि कांग्रेस इस सरकार को जगा कर दम लेगी.
किस आधार पर दिया गया 4000 करोड़ का फंड
राजीव त्यागी ने कहा कि सरकार से हमारा सवाल है कि आखिर 20 करोड़ का चंदा लेने वाली DHFL कंपनी को भाजपा सरकार ने बिजली कर्मचारियों का 4000 करोड़ से ज्यादा फंड का पैसा किस आधार पर दे दिया. योगी जी यह भी बताएं कि DHFL कर्मियों से उनकी कब-कब मुलाकात हुई है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कब मुलाकात की और कंपनी के लोगों से कब और कितना चंदा लिया गया.
राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार भी है शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में ही 80 बार बैंक से बिजली कर्मचारियों का पैसा DHFL के खाते में भेजा गया. ऐसे में भाजपा सरकार के मंत्री और अधिकारी ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल भी इसमें लिप्त है. सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हम सरकार को मजबूर करेंगे कि वह बिजली कर्मचारियों का पैसा वापस दिलाए और दोषियों पर कार्रवाई करे.
इसे भी पढ़ें:- मेरा सपना 2022 में शिवपाल यादव बनें प्रदेश के मुख्यमंत्री: अमित जानी