ETV Bharat / state

कांग्रेस ने योगी सरकार से मांगे जवाब, कहा-जनता से किए वादे क्यों पूरे नहीं हुए - Congress seeks reply from Yogi government

अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल हुई है.

धीरज गुर्जर
धीरज गुर्जर
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:59 PM IST

लखनऊः अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी कर जितने वादे किए थे, लेकिन पूरा करने में पूरी तरह विफल हुई है. भाजपा ने जनता को भ्रमित कर उनके साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से भाग रहे हैं. कांग्रेस योगी सरकार से पांच सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करेगी और सरकार को जवाब देना चाहिए. धीरज गुर्जर ने लोक संकल्प पत्र में किए गए कृषि, रोजगार के लिये भर्तियों, युवाओं छात्रों से किये वादे, शिक्षा व अपराध जैसे मुद्दों पर 5 सवालों के जवाब योगी सरकार से मांगा है.


धीरज गुर्जर ने योगी सरकार से पूछा कि महिलाओं, बेटियों के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती रोकने का वादे का किया हुआ. इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिये अवंती बाई, झलकारी बाई और उदा देवी बटालियन, निर्भया फंड का उपयोग न करना, साइबर अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर वन, महोबा के व्यापारी की हत्या में वांछित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी, जिला कारागार बागपत, बांदा में हत्याएं कैसे हुईं?

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पांच वर्षों में 70 लाख रोजगार, 90 दिनों में सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती, पुलिस में सभी तरह के रिक्त पदों पर भर्ती, आरक्षण व्यवस्था का सम्मान, 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाला, पारदर्शी भर्तियां, ग्राम्य विकास विभाग की सन् 2018 की 1953 पदों की भर्तियों के परिणाम निरस्त कर युवाओं का भविष्य चैपट क्यों किया? अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि आलू, प्याज और लहसन का समर्थन मूल्य, कृषि के लिए बिजली दर कम करने, किसानों को एनर्जी एफिशिएंट पम्प, तीन साल में सभी किसानों को साॅइल हेल्थ कार्ड देने व आमदनी दोगुनी करना और आवारा पशुओं से फसल बचाने के वादे का क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव: 'शिखर' पर पहुंचने का था दावा, 'शून्य' पर रह गई कांग्रेस
धीरज गुर्जर ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप, स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के तहत एक जीबी इंटरनेट प्रतिमाह मुफ्त, आईटी, बीपीओ, लॉजिस्टिक, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन आदि स्किल केंद्रित कौशल विकास केंद्र प्रत्येक तहसील में, कौशल विकास केंद्रों से युवाओं को रोजगार के लिये प्लेसमेंट, आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्पोर्ट्स यूनिर्सिटी बनाने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना, हर जिले में इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज, 10 नए अंतर्राष्ट्रीय मानक के विश्वविद्यालयों की स्थापना, प्राइवेट स्कूलों की फीस व्यवस्थित, सरकारी स्कूलों, कालेजों के आधुनिकीकरण का वादा किया था, उसका क्या हुआ?

लखनऊः अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र जारी कर जितने वादे किए थे, लेकिन पूरा करने में पूरी तरह विफल हुई है. भाजपा ने जनता को भ्रमित कर उनके साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जवाबदेही से भाग रहे हैं. कांग्रेस योगी सरकार से पांच सवाल जनता की तरफ से प्रतिदिन करेगी और सरकार को जवाब देना चाहिए. धीरज गुर्जर ने लोक संकल्प पत्र में किए गए कृषि, रोजगार के लिये भर्तियों, युवाओं छात्रों से किये वादे, शिक्षा व अपराध जैसे मुद्दों पर 5 सवालों के जवाब योगी सरकार से मांगा है.


धीरज गुर्जर ने योगी सरकार से पूछा कि महिलाओं, बेटियों के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती रोकने का वादे का किया हुआ. इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिये अवंती बाई, झलकारी बाई और उदा देवी बटालियन, निर्भया फंड का उपयोग न करना, साइबर अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर वन, महोबा के व्यापारी की हत्या में वांछित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी, जिला कारागार बागपत, बांदा में हत्याएं कैसे हुईं?

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पांच वर्षों में 70 लाख रोजगार, 90 दिनों में सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती, पुलिस में सभी तरह के रिक्त पदों पर भर्ती, आरक्षण व्यवस्था का सम्मान, 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाला, पारदर्शी भर्तियां, ग्राम्य विकास विभाग की सन् 2018 की 1953 पदों की भर्तियों के परिणाम निरस्त कर युवाओं का भविष्य चैपट क्यों किया? अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि आलू, प्याज और लहसन का समर्थन मूल्य, कृषि के लिए बिजली दर कम करने, किसानों को एनर्जी एफिशिएंट पम्प, तीन साल में सभी किसानों को साॅइल हेल्थ कार्ड देने व आमदनी दोगुनी करना और आवारा पशुओं से फसल बचाने के वादे का क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव: 'शिखर' पर पहुंचने का था दावा, 'शून्य' पर रह गई कांग्रेस
धीरज गुर्जर ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप, स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के तहत एक जीबी इंटरनेट प्रतिमाह मुफ्त, आईटी, बीपीओ, लॉजिस्टिक, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन आदि स्किल केंद्रित कौशल विकास केंद्र प्रत्येक तहसील में, कौशल विकास केंद्रों से युवाओं को रोजगार के लिये प्लेसमेंट, आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण स्पोर्ट्स यूनिर्सिटी बनाने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना, हर जिले में इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज, 10 नए अंतर्राष्ट्रीय मानक के विश्वविद्यालयों की स्थापना, प्राइवेट स्कूलों की फीस व्यवस्थित, सरकारी स्कूलों, कालेजों के आधुनिकीकरण का वादा किया था, उसका क्या हुआ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.