लखनऊ : गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर से विपक्ष केंद्र की सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस ने तो होली के त्योहार के समय गैस के दामों में वृद्धि को सरकार का अमानवीय चेहरा बताया है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब गैस सिलेंडर ₹400 का था. तब उसे महंगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे और हल्ला गुल्ला मचाते थे. आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1100 के ऊपर पहुंचा दिया है.
होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं, सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना दिखाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों पर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन पर दिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे.
ऐसी धोखेबाज भाजपा सरकार कभी भी जनता के हित में नहीं हो सकती. आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि होली के समय घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाना भाजपा सरकार का क्रूर और अमानवीय चेहरा है. गैस सिलेंडर 400 के दाम पर देश को गुमराह करने वालों ने 1100 के ऊपर पहुंचाकर जनता को दोहरी चोट दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज 8 साल बाद सरकार ने 400 रुपये में मिलने वाले गैस सिलिंडर को 1103 रुपए तक पहुंचा दिया है. ऐसे होली के समय में जब लोगों की आय पहले से कम है, बेरोजगारी चरम पर है व सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, उस समय इस तरह से दाम बढ़ाना यह दिखाता है कि सरकार आम जनता के खिलाफ है. इस तरह से महंगाई को बढ़ा रही है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए, ऐसी सरकार कभी देश के हित में नहीं हो सकती है. ऐसे लोग कभी देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है.
मेरठ में सपाइयों ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन
घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई वृद्धि के विरोध में मेरठ के बच्चा पार्क पर सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने ईंटों से बनाकर चूल्हा तैयार किया और उसके बाद उसमें आग जलाकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ता एक समय में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में अहम पदों पर थे. प्रसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव शैंकी वर्मा ने कहा कि एक तरफ त्योहार सिर पर है. ऐसे में सरकार के द्वारा गैस के दामों में बढ़ोतरी से हर कोई आहत है.
बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की वृद्धि की गई है. इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों पर काले रंग की पट्टियां भी बांध रखी थीं. सपा नेताओं ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है, नारे को अब मोदी है तो महंगाई है कर देना चाहिए. सभी ने महंगाई पर भाजपा सरकार का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की.
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने जानिए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर क्या कहा
सोनभद्र पहुंची भाजपा की राज्यसभा सदस्य और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कहा कि बजट देश हित में है और सभी वर्गों के कल्याण पर आधारित है. महंगाई और सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कहा कि जिन चीजों के दाम बढ़ते हैं, उन पर ध्यान देते हैं, घटने वाली चीजों पर भी ध्यान दीजिए. रसोई का बजट गड़बड़ा नहीं रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं. इसका प्रमाण यह है कि पिछले चुनाव में महिलाओं ने अधिक से अधिक वोट भाजपा को दिए. महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ है और उनके लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. दर्शना सिंह ने कहा कि बजट में पर्यटन के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. ऐसे में सोनभद्र के पर्यटन के विकास के लिए भी देश और प्रदेश सरकार गंभीर है. पूरे प्रदेश में जिन जिलों में भी पर्यटन की संभावनाएं हैं. उसके लिए भाजपा सरकार विशेष प्रयास करेगी ताकि पर्यटन के नक्शे पर जिले अपना स्थान स्थापित कर सकें.