लखनऊ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के समान नागरिक संहिता के बयान पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश के नौजवानों, बेरोजगार के लिए यह सबसे अहम मुद्दा है. महंगाई कम हो, सस्ती शिक्षा व भ्रष्टाचार समाप्त हो यह मुद्दे हैं, पर उपमुख्यमंत्री जनता से जुड़े इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ अपना एजेंडा थोप रहे हैं. ज्ञात हो कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार की सुबह अपने ट्विटर हैंडल से समान नागरिक संहिता को आज की आवश्यकता बताते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री को जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व संयोजक अंशु अवस्थी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री वर्तमान की आवश्यकताओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता यह है कि नौजवानों को रोजगार मिले, क्योंकि आप की सरकार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान की आवश्यकता है यह है कि महंगाई कम हो, जिसे आम जनता की कमर टूट रही है, लोगों की आय बढ़े और वर्तमान की आवश्यकता है कि शिक्षा सस्ती हो. आप की सरकार में शिक्षा को सात से आठ प्रतिशत महंगा कर दिया है. नौजवानों का भविष्य लगातार अधर में है. वह पढ़ाई नहीं कर पा रहा, वर्तमान की आवश्यकता है कि आप की सरकार में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है वह समाप्त हो और वर्तमान की आवश्यकता है कि भाजपा सरकार ने चुनाव के समय जनता से किए वादे किए उसे पूरा करे.
यह भी पढ़ें : मायावती ने कहा, मामूली अपराधों में बंद कैदियों पर विचार करे सरकार