लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन की तलाश में निकली कांग्रेस ने चौथे चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. खास बात ये है कि तीसरे चरण के स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर किये गए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को चौथे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह नहीं दी गई है.
इसी तरह तीसरी लिस्ट से बाहर किये गए कन्हैया कुमार को भी चौथी लिस्ट में जगह नहीं मिली है. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर उमाशंकर पांडेय और प्रदेश महासचिव शिव पांडेय के साथ ही केएल शर्मा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, उमा शंकर पांडेय, शिव पांडेय शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस अव्वल तो बसपा सबसे फिसड्डी
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी अपने साथ लगाया है. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप