ETV Bharat / state

कांग्रेस के इस नेता ने कहा- हमारी हो चुकी है यासीन मलिक से सीधी झड़प - प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए बयान पर उनकी बुराई करते-करते अलगाववादी यासीन मलिक की तारीफ करने में जुट गए. इसका हर तरफ विरोध हो रहा है. बता दें कि यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में 24 मई तक न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद है.

कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 12:08 AM IST

लखनऊ: प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष और अलगाववादी नेता यासीन मलिक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको की तारीफ से यूपी कांग्रेस के नेता खुश नहीं हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय का कहना है कि पीसी चाको ने क्या कहा है, वह पूरा बयान मैंने देखा नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान है तो ये बयान कांग्रेस पार्टी का बयान नहीं हो सकता.

डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बीजेपी से मांगा जवाब

यासीन मलिक कश्मीर में जो भी समस्याएं हैं, उसका बहुत बड़ा जिम्मेदार है. कश्मीर में आई त्रासदी के दौरान उसने कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी. हमारी यासीन मलिक से झड़प भी हुई थी. ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको का बचाव करते हुए भाजपा से भी जवाब मांगा.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब बाढ़ आई थी, तब हम लोग कश्मीर की जनता की मदद करने के लिए गए थे. वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. मैं खुद वहां पर इंचार्ज था, तब यासीन मलिक से हमारी झड़प हुई थी. उसने बाद में हमारे खिलाफ एफआईआर कराई थी. उसका जो पाकिस्तान की मदद करके कश्मीर के लोगों को बांटने का तरीका है, वह हम अच्छी तरीके से समझते हैं. कांग्रेस पार्टी कभी भी ऐसे अलगाववादियों के साथ नहीं खड़ी रही, लेकिन जवाब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भी देना होगा.

याद करना होगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह में जाते हैं और उसी मंच पर मुफ्ती मोहम्मद सईद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहते हैं कि मैं अलगाववादियों, आतंकवादियों और पाकिस्तानियों को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटे. उस मंच पर देश के प्रधानमंत्री बैठकर देश को शर्मसार करते रहे और उसी पीडीपी के साथ जो अलगाववादियों के जनक रहे हैं, उनके साथ सरकार बनाते रहे और प्रश्न कांग्रेस से पूछते हैं, जवाब इनको देना है.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए बयान पर उनकी बुराई करते-करते अलगाववादी यासीन मलिक की तारीफ करने में जुट गए. इसका हर तरफ विरोध हो रहा है. बता दें कि यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में 24 मई तक न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद है.

लखनऊ: प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष और अलगाववादी नेता यासीन मलिक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको की तारीफ से यूपी कांग्रेस के नेता खुश नहीं हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय का कहना है कि पीसी चाको ने क्या कहा है, वह पूरा बयान मैंने देखा नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान है तो ये बयान कांग्रेस पार्टी का बयान नहीं हो सकता.

डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बीजेपी से मांगा जवाब

यासीन मलिक कश्मीर में जो भी समस्याएं हैं, उसका बहुत बड़ा जिम्मेदार है. कश्मीर में आई त्रासदी के दौरान उसने कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी. हमारी यासीन मलिक से झड़प भी हुई थी. ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको का बचाव करते हुए भाजपा से भी जवाब मांगा.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब बाढ़ आई थी, तब हम लोग कश्मीर की जनता की मदद करने के लिए गए थे. वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. मैं खुद वहां पर इंचार्ज था, तब यासीन मलिक से हमारी झड़प हुई थी. उसने बाद में हमारे खिलाफ एफआईआर कराई थी. उसका जो पाकिस्तान की मदद करके कश्मीर के लोगों को बांटने का तरीका है, वह हम अच्छी तरीके से समझते हैं. कांग्रेस पार्टी कभी भी ऐसे अलगाववादियों के साथ नहीं खड़ी रही, लेकिन जवाब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भी देना होगा.

याद करना होगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह में जाते हैं और उसी मंच पर मुफ्ती मोहम्मद सईद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहते हैं कि मैं अलगाववादियों, आतंकवादियों और पाकिस्तानियों को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटे. उस मंच पर देश के प्रधानमंत्री बैठकर देश को शर्मसार करते रहे और उसी पीडीपी के साथ जो अलगाववादियों के जनक रहे हैं, उनके साथ सरकार बनाते रहे और प्रश्न कांग्रेस से पूछते हैं, जवाब इनको देना है.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए बयान पर उनकी बुराई करते-करते अलगाववादी यासीन मलिक की तारीफ करने में जुट गए. इसका हर तरफ विरोध हो रहा है. बता दें कि यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में 24 मई तक न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद है.

Intro:कांग्रेस के इस नेता ने कहा हमारी हो चुकी है यासीन मलिक से सीधी झड़प

लखनऊ। प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष और अलगाववादी नेता यासीन मलिक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको की तारीफ से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता खुश नहीं हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ उमाशंकर पांडेय का कहना है कि पीसी चाको ने क्या कहा है वह पूरा बयान मैंने देखा नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कोई बयान है तो ये बयान कांग्रेस पार्टी का बयान नहीं हो सकता। यासीन मलिक कश्मीर में जो भी समस्याएं हैं उसका बहुत बड़ा जिम्मेदार है। कश्मीर में आई त्रासदी के दौरान उसने कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। हमारी यासीन मलिक से झड़प भी हुई थी। ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको का बचाव करते हुए भाजपा से भी जवाब मांगा।


Body:कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर उमा शंकर पांडेय ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब फ्लड आई थी तब हम लोग कश्मीर की जनता की मदद करने के लिए गए थे। वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। मैं खुद वहां पर इंचार्ज था तब यासीन मलिक से हमारी झड़प हुई थी। उसने बाद में हमारे खिलाफ एफआइआर कराई थी। उसका जो पाकिस्तान की मदद करके कश्मीर के लोगों को बांटने का तरीका है वह हम अच्छी तरीके से समझते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी ऐसे अलगाववादियों के साथ नहीं खड़ी रही, लेकिन जवाब एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को भी देना होगा। याद करना होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह में जाते हैं और उसी मंच पर मुफ्ती मोहम्मद सईद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहते हैं कि मैं अलगाववादियों, आतंकवादियों और पाकिस्तानियों को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटे। उस मंच पर देश के प्रधानमंत्री बैठकर देश को शर्मसार करते रहे और उसी पीडीपी के साथ जो अलगाववादियों के जनक रहे हैं उनके साथ सरकार बनाते रहे और प्रश्न कांग्रेस से पूछते हैं, जवाब इनको देना है।


Conclusion:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के शहीद हेमन्त करकरे पर दिए गए बयान पर साध्वी प्रज्ञा की बुराई करते करते अलगाववादी यासीन मलिक की तारीफ करने में जुट गए। जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है। बता दें कि यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में 24 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.