लखनऊ: काफी दबाव के बाद ही सही लेकिन शुक्रवार को बलात्कार के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस पार्टी ने स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संदेह जताया और कहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सरकार ने उनकी रिहाई का प्लान भी तैयार कर लिया है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की इज्जत नहीं करती है. उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में या फिर शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद के मामले में, बीजेपी ने महिलाओं की इज्जत नहीं की है. शुक्रवार को स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी जरूर हुई है, लेकिन इसके साथ ही सरकार ने स्वामी चिन्मयानंद के बाहर आने का रास्ता भी निकाल लिया है.
पढ़ें- चिन्मयानंद मामले पर बोले भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष, 'ऐसे मामलों में षणयंत्र होते रहते हैं'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्या जरूरत थी कि लड़की के चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया जाए. यह सीधे तौर दिखाता है कि सरकार का कोई न कोई प्लान है. प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जब ट्वीट करके सरकार को घेरा और आंदोलन की चेतावनी दी, तब जाकर कहीं सरकार ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी कराई है.