लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्वामी चिन्मयानंद केस में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस केस में आरोपी स्वामी चिन्मयानंद तीन बार सांसद रहे हैं और पूर्व में केंद्र के सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं.अब वे एक गंभीर मामले में आरोपी हैं तो सरकार उन्हें बचा रही है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता और कानून व्यवस्था की हालत की दिनों-दिन नई मिसाल बनती जा रही है. शाहजहांपुर में लाॅ की स्टूडेण्ट द्वारा भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री कृष्णपाल सिंह उर्फ चिन्मयानन्द पर डेढ़ वर्ष तक यौन शोषण का आरोप लगा है. पीड़िता के आरोप के बाद भी कई दिनों तक कोई कार्रवाई न होने और रेप पीड़िता के गायब हो जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया.
ये भी पढ़ें:-आजम खां यूपी सरकार की नजरों में कैसे बन गए मोस्ट वांटेड !
इलाज के नाम पर एसी कमरे में आराम फरमा रहे चिन्मयानन्द
पीड़िता का धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये बयान में डेढ़ वर्ष तक यौन शोषण किये जाने की बात सामने आई. इसके बाद भी प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने की धमकी देने के बाद दुष्कर्म की धारा 376 के बजाय 376 c व अन्य कमजेार धाराओं में चिन्मयानन्द पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया, लेकिन कृष्णपाल उर्फ चिन्मयानन्द आज एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज कराने के नाम पर एसी कमरे में आराम कर रहे हैं और पीड़िता को तथाकथित मौखिक बयान के आधार पर वसूली के आरोप में जेल में निरूद्ध कर दिया गया है.