ETV Bharat / state

लखनऊ: पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जब किसान का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है तो पूंजीपतियों का कर्ज़ क्यों माफ किया जा रहा है. जबकि वह अपना कर्जा चुकाने में सक्षम हैं.

congress questions bjp on waiving debt of capitalists
पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पूंजीपतियों का कर्ज माफ किए जाने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने पूछा है कि किसानों का कर्ज माफ करने के बजाय सरकार पूंजीपतियों पर क्यों मेहरबान है? यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर अमीरों का कर्ज माफ करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'भाजपा सरकार मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है. ब्लैकमनी वालों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करने वाली सरकार इन लोगों का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है. किस प्रक्रिया से इनके कर्ज माफ किए गए.'

कांग्रेस ने उठाया किसानों के कर्ज का सवाल.

प्रियंका गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा है कि, 'जब हमारे देश के किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं तब किस नीति के तहत भाजपा ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए. सरकार इन सवालों से बच नहीं सकती.' वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने भी भाजपा से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब किसान का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है तो पूंजीपतियों का कर्ज़ क्यों माफ किया जा रहा है. जबकि वह अपना कर्जा चुकाने में सक्षम हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसान जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में किसानों के पास पहुंच रहे हैं. किसानों की हालत बदतर होती जा रही है. किसानों के मांग पत्र में भी इसका जिक्र है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को किसानों की बदहाली दिखाई नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें: जानिए, सीएम योगी के क्यों खास हैं IAS अवनीश अवस्थी!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पूंजीपतियों का कर्ज माफ किए जाने को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने पूछा है कि किसानों का कर्ज माफ करने के बजाय सरकार पूंजीपतियों पर क्यों मेहरबान है? यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर अमीरों का कर्ज माफ करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'भाजपा सरकार मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है. ब्लैकमनी वालों के नाम सार्वजनिक करने का दावा करने वाली सरकार इन लोगों का नाम सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है. किस प्रक्रिया से इनके कर्ज माफ किए गए.'

कांग्रेस ने उठाया किसानों के कर्ज का सवाल.

प्रियंका गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा है कि, 'जब हमारे देश के किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं तब किस नीति के तहत भाजपा ने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ किए. सरकार इन सवालों से बच नहीं सकती.' वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने भी भाजपा से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब किसान का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है तो पूंजीपतियों का कर्ज़ क्यों माफ किया जा रहा है. जबकि वह अपना कर्जा चुकाने में सक्षम हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसान जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव में किसानों के पास पहुंच रहे हैं. किसानों की हालत बदतर होती जा रही है. किसानों के मांग पत्र में भी इसका जिक्र है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को किसानों की बदहाली दिखाई नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें: जानिए, सीएम योगी के क्यों खास हैं IAS अवनीश अवस्थी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.