लखनऊ: कृषि बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के बाद अब दिल्ली की सड़कों पर किसानों ने डेरा डाला है. किसान केंद्र सरकार से कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रह हैं. किसानों के आंदोलन को यूपी कांग्रेस ने समर्थन दिया है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर शनिवार को लखनऊ समेत प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी की जिला और शहर इकाइयों के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
किसानों पर अत्याचार कर रही है सरकार
कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अन्नदाता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर है. किसानी की मांगों को मानने के बजाए भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें डालकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ किसानों का समर्थन कर रही है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में इस बिल को वापस लेना ही होगा. यह बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है.
किसानों की समस्याओं पर गंभीर नहीं है सरकार
लल्लू ने कहा है कि किसान लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत हाल ही में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसान आंदोलन करने के लिए इस भीषण ठंड में सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं. भाजपा सरकार को किसानों पर भी जरा तरस नहीं आ रहा है. यह पूंजीपतियों की सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है.
सीएम योगी पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर अनिल शर्मा के बयान को लेकर हमला बोल. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम को देश के किसानों से माफी मांगनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह कानून MSP के साथ है या MSP के खिलाफ है. यह कानून जमाखोरी के खिलाफ है या साथ है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम को अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. अगर सीएम ने मांफी नही मांगी तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी.