लखनऊ: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सीएम योगी पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तीन साल के दौरान जनता की हालत बद से बदतर हुई है. किसान और बेरोजगार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोग मालामाल हो रहे हैं. महिला सुरक्षा के मामले में भी योगी सरकार रक्षक के बजाय अपराधियों को बचाने की भूमिका में दिखाई दी है.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यूपी सरकार को तीन साल का जश्न मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. तीन साल के दौरान प्रदेश की जनता को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. महिलाओं की सुरक्षा पिछले तीन साल से सर्वाधिक खतरे में है. यह सरकार बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है. महिलाओं और बच्चों के साथ अत्याचार के मामले में नंबर वन है.
इसे भी पढ़ें:- संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश की वैधता चुनौती याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने कहा कि सबसे ज्यादा खतरनाक बात यह है कि योगी सरकार महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों को बचाने में शामिल है. सरकार के तीन साल के दौरान किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की है. विकास का ढोल पीटने वाली सरकार कोई भी नया काम नहीं कर सकी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता ही केवल मलाई काट रहे हैं.