ETV Bharat / state

कांग्रेस ने टेंडर घोटाले के आरोपी अनिल राय की सीएम योगी के साथ दिखाई तस्वीर, पूछे सवाल - कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने पशुधन विभाग के टेंडर घोटाले के आरोपी अनिल राय और सीएम योगी की एक तस्वीर दिखाई. कांग्रेस पार्टी ने सीएम योगी से फोटो को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर सीएम बताएं कि 'यह रिश्ता क्या कहलाता है.'

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:07 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस ने पशुधन विभाग के टेंडर घोटाले के आरोपी अनिल राय की सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाली फोटो को दिखाते हुए सवाल पूछा है. यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने सवाल पूछते कहा कि सीएम योगी बताएं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से पशुधन विभाग के राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक और वीरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और टेंडर दिलाने में आरोपी अनिल राय की फोटो दिखाते हुए पूछा कि आखिर इस व्यक्ति की मुख्यमंत्री के साथ इतनी निकटता का राज क्या है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री के इतना करीब है. सचिवालय में राज्य मंत्री के कार्यालय में बैठकर करोड़ों रुपये के टेंडर कराने की डील करता है. इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी जरूरी है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने पत्रकारों से की बात.

घोटाला करने के लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में छोटे आरोपियों को फंसाकर जेल भेज जा रहा है बल्कि बड़े-बड़े आरोपी बाहर घूम रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार पिछले 3 साल में लगातार घोटाले पर घोटाले करती चली आ रही है. बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों के जूते-मोजे से लेकर डीएचएफएल का पेंशन घोटाला और 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब यह टेंडर घोटाला सबके सामने है.

सिद्धार्थनाथ सिंह पर लगाए आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी चंद्रमा यादव की फोटो प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ दिखाते हुए कहा कि चंद्रमा यादव का मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ करीबी रिश्ता है. वह उनके स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस की ओर से 1000 बसें उपलब्ध कराई जा रही थी. सरकार ने 24 घंटे के अंदर पूरी जांच कर ली. अब मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बताएं कि शिक्षक भर्ती घोटाले में चंद्रमा यादव के साथ बड़ी मछलियों (बड़े आरोपी) की जांच कितने दिनों में पूरी होगी.

लखनऊ: कांग्रेस ने पशुधन विभाग के टेंडर घोटाले के आरोपी अनिल राय की सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाली फोटो को दिखाते हुए सवाल पूछा है. यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने सवाल पूछते कहा कि सीएम योगी बताएं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से पशुधन विभाग के राज्यमंत्री को तत्काल बर्खास्त कर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक और वीरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और टेंडर दिलाने में आरोपी अनिल राय की फोटो दिखाते हुए पूछा कि आखिर इस व्यक्ति की मुख्यमंत्री के साथ इतनी निकटता का राज क्या है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री के इतना करीब है. सचिवालय में राज्य मंत्री के कार्यालय में बैठकर करोड़ों रुपये के टेंडर कराने की डील करता है. इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जानी जरूरी है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने पत्रकारों से की बात.

घोटाला करने के लगाए आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में छोटे आरोपियों को फंसाकर जेल भेज जा रहा है बल्कि बड़े-बड़े आरोपी बाहर घूम रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार पिछले 3 साल में लगातार घोटाले पर घोटाले करती चली आ रही है. बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों के जूते-मोजे से लेकर डीएचएफएल का पेंशन घोटाला और 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब यह टेंडर घोटाला सबके सामने है.

सिद्धार्थनाथ सिंह पर लगाए आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी चंद्रमा यादव की फोटो प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ दिखाते हुए कहा कि चंद्रमा यादव का मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ करीबी रिश्ता है. वह उनके स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस की ओर से 1000 बसें उपलब्ध कराई जा रही थी. सरकार ने 24 घंटे के अंदर पूरी जांच कर ली. अब मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बताएं कि शिक्षक भर्ती घोटाले में चंद्रमा यादव के साथ बड़ी मछलियों (बड़े आरोपी) की जांच कितने दिनों में पूरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.