लखनऊः श्रावस्ती के कटरा स्थित एक होटल में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. वे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण को लेकर नाराज थे. सूत्रों के मुताबिक श्रावस्ती के कटरा स्थित एक होटल में सत्यनारायण पटेल शुक्रवार को एक मीटिंग के लिए पहुंचे थे. यहीं पर उनसे मारपीट हो गई. सूत्र बताते हैं कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. उन्हें चोट आई है, जिसके बाद हॉस्पिटल में उनका प्राथमिक उपचार भी कराया गया है.
श्रावस्ती के कटरा स्थित एक होटल में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी सत्यनारायण पटेल टिकट को लेकर मंथन करने पहुंचे थे. हाल ही में श्रावस्ती की भिनगा सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार वंदना शर्मा का टिकट काटकर गजाला चौधरी को दे दिया था. इसका वहां पर काफी विरोध हो रहा था. जिसके बाद राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल वास्तविकता जानने के लिए कटरा के एक होटल में पहुंचे. यहां पर ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जिले के अन्य जिम्मेदारों को भी बुलाया गया.
सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक अध्यक्षों ने सीधे तौर पर गजाला चौधरी के टिकट को लेकर विरोध जताया. उन्होंने वंदना शर्मा के स्थान पर उन्हीं के परिवार से किसी को टिकट देने की मांग की. इसके बाद वहां पर मौजूद गजाला चौधरी के पति नसीम चौधरी के साथ अन्य समर्थक भी मौजूद थे. नसीम तो वहां से चले गए. लेकिन समर्थकों ने सत्यनारायण पटेल का घेराव कर लिया. वजह थी कि उन्हें जानकारी हुई की टिकट होल्ड कर दिया गया. इसके बाद समर्थकों ने सत्यनारायण पटेल की पिटाई कर दी. 'ईटीवी भारत' के पास सत्यनारायण पटेल के साथ हुई घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है. इसमें वे बचते हुए वहां से निकल रहे हैं. उनकी गाड़ी को भी कई लोग पीछे से दौड़ा रहे हैं. उनके खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi पर हमले का वीडियो आया सामने, 2 गिरफ्तार
आपको बता दें कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भी पार्टी ने नामांकन से ठीक एक दिन पहले पंकज तिवारी का टिकट काट दिया था. इसके बाद उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस मुख्यालय पर एक राष्ट्रीय सचिव के साथ ही प्रदेश के जिम्मेदारों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. कई पदाधिकारियों ने तो अंदर से अपने दरवाजे भी बंद कर लिए थे. टिकट वितरण में धांधली को लेकर लगातार आक्रोश की खबरें प्रदेश भर से सामने आ रही हैं.