ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के संस्कार वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- आखिर कहां से मिलती है ऐसी शिक्षा

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रही बलात्कार की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अटपटा बयान दिया है. उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने पलटवार करते हुए जोरदार प्रहार किया है.

etv bharat
अंशू अवस्थी, कांग्रेस पार्टी के नेता
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:40 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटियों के संस्कार वाले बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने उनके साथ साथ पार्टी की विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए जोरदार प्रहार किया है.

अंशू अवस्थी, कांग्रेस पार्टी के नेता
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक है. यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं, बहनों और बेटियों के लिए किस तरह की सोच रखी जाती है. चाहे वह उत्तर प्रदेश के भाजपा के विधायक हों, सरकार में बैठे मंत्री हों, पूरी सरकार हो या फिर स्वयं मुख्यमंत्री हों. हाथरस की घटना में सभी ने देखा कि जिंदा रहते उस पीड़िता को कोई इंसाफ नहीं मिला. मरने के बाद जो सनातन धर्म का विधान है उस तरीके से अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया गया. परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार लगातार कहता रहा कि बेटी का चेहरा दिखा दो लेकिन कोई सुनवाई नहीं. उत्तर प्रदेश की सरकार, मुख्यमंत्री के दम पर डीएम और एसएसपी ने जिस तरह से परिवार के साथ बदसलूकी की, बदइंतजामी की, उनके चाचा को मारा, धमकाया.

उन्होंने कहा कि यह सवाल उत्तर प्रदेश के लोगों का कि अगर भाजपा के विधायक कहते हैं कि बेटी को संस्कार से बचाया जा सकता है तो आखिर जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक बलात्कार में संलिप्त है, उन्हें भाजपा का कौन सा संगठन इस तरह की शिक्षा देता है. भाजपा के नेता अपराध और बलात्कार में संलिप्त हैं. भाजपा का चरित्र निकल कर आया है.

उन्होंने कहा कि 2017 में बड़े-बड़े वादे किए थे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन जिस तरह से हाथरस की घटना में भाजपा सरकार ने दरिंदों को बचाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाया है, उत्तर प्रदेश समझ चुका है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के साथ खड़ी है न कि पीडित लोगों के साथ.

बता दें कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि बलात्कार को संस्कार से रोका जा सकता है. कहा कि संस्कार से दुष्कर्म रुक सकता है शासन और तलवार से नहीं. उनके इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार कर भाजपा सरकार को महिलाओं की हिफाजत न करने वाली सरकार बताया है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटियों के संस्कार वाले बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने उनके साथ साथ पार्टी की विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए जोरदार प्रहार किया है.

अंशू अवस्थी, कांग्रेस पार्टी के नेता
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का बयान गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक है. यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं, बहनों और बेटियों के लिए किस तरह की सोच रखी जाती है. चाहे वह उत्तर प्रदेश के भाजपा के विधायक हों, सरकार में बैठे मंत्री हों, पूरी सरकार हो या फिर स्वयं मुख्यमंत्री हों. हाथरस की घटना में सभी ने देखा कि जिंदा रहते उस पीड़िता को कोई इंसाफ नहीं मिला. मरने के बाद जो सनातन धर्म का विधान है उस तरीके से अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया गया. परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार लगातार कहता रहा कि बेटी का चेहरा दिखा दो लेकिन कोई सुनवाई नहीं. उत्तर प्रदेश की सरकार, मुख्यमंत्री के दम पर डीएम और एसएसपी ने जिस तरह से परिवार के साथ बदसलूकी की, बदइंतजामी की, उनके चाचा को मारा, धमकाया.

उन्होंने कहा कि यह सवाल उत्तर प्रदेश के लोगों का कि अगर भाजपा के विधायक कहते हैं कि बेटी को संस्कार से बचाया जा सकता है तो आखिर जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक बलात्कार में संलिप्त है, उन्हें भाजपा का कौन सा संगठन इस तरह की शिक्षा देता है. भाजपा के नेता अपराध और बलात्कार में संलिप्त हैं. भाजपा का चरित्र निकल कर आया है.

उन्होंने कहा कि 2017 में बड़े-बड़े वादे किए थे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन जिस तरह से हाथरस की घटना में भाजपा सरकार ने दरिंदों को बचाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाया है, उत्तर प्रदेश समझ चुका है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के साथ खड़ी है न कि पीडित लोगों के साथ.

बता दें कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि बलात्कार को संस्कार से रोका जा सकता है. कहा कि संस्कार से दुष्कर्म रुक सकता है शासन और तलवार से नहीं. उनके इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार कर भाजपा सरकार को महिलाओं की हिफाजत न करने वाली सरकार बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.