ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए अमेठी प्रकरण की जांच: कांग्रेस एमएलसी - congress mlc demand investigated amethi case

राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर अमेठी जिले की दो महिलाओं द्वारा खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की गई. वहीं अमेठी से कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने इस घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की है.

etv bharat
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ: विधानसभा के बाहर अमेठी की दो महिलाओं के द्वारा आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अमेठी से कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि जब पुलिस चारों ओर से घिरने लगती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात कहकर अपनी नाकामी छिपाने लगती है. उन्होंने पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.

एमएलसी दीपक सिंह ने दो घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस पर निशाना साधा, जिसमें कानपुर में फिरौती मांगने की घटना और विधानसभा के सामने अमेठी की पीड़ितों के आत्मदाह की कोशिश की घटना की बात कही. उन्होंने अमेठी के इस पूरे प्रकरण जांच कराने की मांग की है. दीपक सिंह ने कहा कि शुक्रवार को अमेठी की दो बहनों ने विधानसभा के समक्ष आत्मदाह की कोशिश की, जो कि निंदनीय और दु:खद है.

कांग्रेस एमएलसी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित सरकार के सामने जाते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है. इस कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं. एमएलसी ने कहा कि जैसा कि पीड़िता के बारे में जानकारी है कि पीड़िता पुलिस के आला अफसरों से लेकर अमेठी की सांसद सहित तमाम दफ्तरों के चक्कर काटती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए नेहरू और गांधी का नाम लेती है. उसी तरह प्रदेश की पुलिस जब चारों तरफ से बदनाम होने लगती है, चारों तरफ से घिर जाती है, तो कांग्रेसियों पर कार्रवाई की बात करके अपने पाप को छिपाने की कोशिश करती है.

दीपक सिंह ने कहा कि जिस तरह से कानपुर में घटना हुई थी, जिसमें फिरौती मांगने वाला पुलिस के सामने से पैसा लेकर फरार हो जाता है और पुलिस पीड़ित परिजनों पर दबाव बनाकर यह बयान दिलवाती है कि बैग में पैसे नहीं थे. यह प्रकरण भी ठीक वैसा ही है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुलिस के कंधे पर बंदूक रखकर अपने पाप को छिपाने का काम कर रही है.

लखनऊ: विधानसभा के बाहर अमेठी की दो महिलाओं के द्वारा आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अमेठी से कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि जब पुलिस चारों ओर से घिरने लगती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात कहकर अपनी नाकामी छिपाने लगती है. उन्होंने पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.

एमएलसी दीपक सिंह ने दो घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस पर निशाना साधा, जिसमें कानपुर में फिरौती मांगने की घटना और विधानसभा के सामने अमेठी की पीड़ितों के आत्मदाह की कोशिश की घटना की बात कही. उन्होंने अमेठी के इस पूरे प्रकरण जांच कराने की मांग की है. दीपक सिंह ने कहा कि शुक्रवार को अमेठी की दो बहनों ने विधानसभा के समक्ष आत्मदाह की कोशिश की, जो कि निंदनीय और दु:खद है.

कांग्रेस एमएलसी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित सरकार के सामने जाते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है. इस कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं. एमएलसी ने कहा कि जैसा कि पीड़िता के बारे में जानकारी है कि पीड़िता पुलिस के आला अफसरों से लेकर अमेठी की सांसद सहित तमाम दफ्तरों के चक्कर काटती रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए नेहरू और गांधी का नाम लेती है. उसी तरह प्रदेश की पुलिस जब चारों तरफ से बदनाम होने लगती है, चारों तरफ से घिर जाती है, तो कांग्रेसियों पर कार्रवाई की बात करके अपने पाप को छिपाने की कोशिश करती है.

दीपक सिंह ने कहा कि जिस तरह से कानपुर में घटना हुई थी, जिसमें फिरौती मांगने वाला पुलिस के सामने से पैसा लेकर फरार हो जाता है और पुलिस पीड़ित परिजनों पर दबाव बनाकर यह बयान दिलवाती है कि बैग में पैसे नहीं थे. यह प्रकरण भी ठीक वैसा ही है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुलिस के कंधे पर बंदूक रखकर अपने पाप को छिपाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.