ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने की विधायक निधि बढ़ाने की मांग - Congress MLA Aradhana Mishra

कांग्रेस विधानमंडल दल की अध्यक्ष आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने शनिवार को विधानसभा में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान जनता की पीड़ा को व्यक्त करते हुए आखिर में उन्होंने विधायकों को महंगाई से पीड़ित करार दिया.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना
author img

By

Published : May 28, 2022, 1:30 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की अध्यक्ष आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने शनिवार को विधानसभा में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान जनता की पीड़ा को व्यक्त करते हुए आखिर में उन्होंने विधायकों को महंगाई से पीड़ित करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के साथ अब इसका असर जनप्रतिनिधियों पर भी पड़ रहा है. इसलिए विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. दरअसल, उन्होंने उक्त बातें बजट पर हो रही चर्चा के दौरान कहीं.

सबसे पहले उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और जूता-मोजा के लिए 1100 रुपये की राशि दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मात्र 1100 रुपये में किस तरह से इतनी चीजें खरीदी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने खुद को भी आम की सूची में रखते हुए कहा कि वह भी पीड़ित हैं. ऐसे में सरकार को ध्यान देना चाहिए कि जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. इसलिए विधायक निधि को बढ़ाकर अब 5 करोड़ कर देना चाहिए. साथ ही इसमे महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाए.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना

सहारनपुर में एयरपोर्ट की मांग: राष्ट्रीय लोक दल के विधानमंडल दल के अध्यक्ष राजपाल बलियान ने सहारनपुर के प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए बजट न दिए जाने को गंभीर चूक करार दिया. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए भी बजट का प्रस्ताव किया जाना चाहिए, ताकि इस लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की अध्यक्ष आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने शनिवार को विधानसभा में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान जनता की पीड़ा को व्यक्त करते हुए आखिर में उन्होंने विधायकों को महंगाई से पीड़ित करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के साथ अब इसका असर जनप्रतिनिधियों पर भी पड़ रहा है. इसलिए विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. दरअसल, उन्होंने उक्त बातें बजट पर हो रही चर्चा के दौरान कहीं.

सबसे पहले उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और जूता-मोजा के लिए 1100 रुपये की राशि दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मात्र 1100 रुपये में किस तरह से इतनी चीजें खरीदी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने खुद को भी आम की सूची में रखते हुए कहा कि वह भी पीड़ित हैं. ऐसे में सरकार को ध्यान देना चाहिए कि जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. इसलिए विधायक निधि को बढ़ाकर अब 5 करोड़ कर देना चाहिए. साथ ही इसमे महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाए.

कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना

सहारनपुर में एयरपोर्ट की मांग: राष्ट्रीय लोक दल के विधानमंडल दल के अध्यक्ष राजपाल बलियान ने सहारनपुर के प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए बजट न दिए जाने को गंभीर चूक करार दिया. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के लिए भी बजट का प्रस्ताव किया जाना चाहिए, ताकि इस लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.