ETV Bharat / state

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रणदीप सुरजेवाला ने बताया गलत, मोदी सरकार पर साधा निशाना - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोर्ट में इस मामले की पैरवी सही से नहीं की, यह फैसला उसी का परिणाम है.

etv bharat
मोदी सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:56 PM IST

लखनऊ: सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने पूरी तरह नकार दिया है. इस फैसले में कहा गया है कि आरक्षण भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है.

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत पैरवी का नतीजा है. अदालत के सामने वह तथ्य नहीं रखे गए, जिससे सही फैसला आता. ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के जरिए फैसले में सुधार कराए अथवा संसद में संशोधन प्रस्ताव लाकर आरक्षण का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करें.

मोदी सरकार पर साधा निशाना.

मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के सामने आरक्षण को मौलिक अधिकार न मानने संबंधी मामला पेश किया था.

उत्तराखंड सरकार ने कोर्ट के सामने जो पैरवी की उसमें खुद स्वीकार किया कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान में आरक्षण को शोषित और वंचित समाज का मौलिक अधिकार माना गया है. भाजपा क्योंकि पहले से ही आरक्षण को खत्म करने की पक्षधर है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उनके प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य इसे खत्म करने की वकालत कर चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला भाजपा सरकार की लचर पैरवी का नतीजा
सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह केवल भाजपा सरकार की लचर पैरवी का नतीजा है. कोर्ट के सामने सही तथ्य नहीं रखे गए. कांग्रेस का मानना है कि भाजपा सरकार को इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने दोबारा ले जाना चाहिए. कोर्ट में सही तथ्यों को सामने रखकर आरक्षण को मौलिक अधिकार घोषित कराना चाहिए. अगर सरकार ऐसा करने में नाकाम है तो उसे संसद में प्रस्ताव लाकर संशोधन कराना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण दिए जाने की पूरी तरह समर्थक है. भाजपा की यह चाल कांग्रेस कार्यकर्ता कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार आंदोलन शुरू करेंगे. इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे और सरकार को बाध्य करेंगे कि वह सुप्रीम कोर्ट या संसद के द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान करें.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-बसपा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, विधानसभा स्थगित

लखनऊ: सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने पूरी तरह नकार दिया है. इस फैसले में कहा गया है कि आरक्षण भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है.

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी सरकार की गलत पैरवी का नतीजा है. अदालत के सामने वह तथ्य नहीं रखे गए, जिससे सही फैसला आता. ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के जरिए फैसले में सुधार कराए अथवा संसद में संशोधन प्रस्ताव लाकर आरक्षण का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करें.

मोदी सरकार पर साधा निशाना.

मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के सामने आरक्षण को मौलिक अधिकार न मानने संबंधी मामला पेश किया था.

उत्तराखंड सरकार ने कोर्ट के सामने जो पैरवी की उसमें खुद स्वीकार किया कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान में आरक्षण को शोषित और वंचित समाज का मौलिक अधिकार माना गया है. भाजपा क्योंकि पहले से ही आरक्षण को खत्म करने की पक्षधर है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उनके प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य इसे खत्म करने की वकालत कर चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला भाजपा सरकार की लचर पैरवी का नतीजा
सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह केवल भाजपा सरकार की लचर पैरवी का नतीजा है. कोर्ट के सामने सही तथ्य नहीं रखे गए. कांग्रेस का मानना है कि भाजपा सरकार को इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने दोबारा ले जाना चाहिए. कोर्ट में सही तथ्यों को सामने रखकर आरक्षण को मौलिक अधिकार घोषित कराना चाहिए. अगर सरकार ऐसा करने में नाकाम है तो उसे संसद में प्रस्ताव लाकर संशोधन कराना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण दिए जाने की पूरी तरह समर्थक है. भाजपा की यह चाल कांग्रेस कार्यकर्ता कामयाब नहीं होने देंगे. हम लगातार आंदोलन शुरू करेंगे. इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे और सरकार को बाध्य करेंगे कि वह सुप्रीम कोर्ट या संसद के द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान करें.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस-बसपा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, विधानसभा स्थगित

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.