ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर प्रदेश सरकार को घेरेगी कांग्रेसः अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू

भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस खास रणनीति बना रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी इसी रणनीति के तहत प्रदेश सरकार को घेरने का काम करेगी.

भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए यह दांव चलेगी कांग्रेस
भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए यह दांव चलेगी कांग्रेस.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस वही दांव चलने वाली है, जो सत्ता पर काबिज होने से पहले भाजपा ने सपा और बसपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए चला था. गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की योगी सरकार का घेराव करने की तैयारी कर रही है. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दे भ्रष्टाचार और अवैध खनन हैं.

कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति.

कांग्रेस का मानना है कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने ऐसे ही मुद्दों को उछालकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को सत्ताहीन कर दिया था और खुद सत्तासीन हुई. लेकिन अब भाजपा वही कर रही जो सपा और बसपा सरकार ने किया था. ऐसे में अब भाजपा वाला ही काम कांग्रेस करेगी और उसे सत्ता से बेदखल कर स्वयं सत्ता पर काबिज होगी.

भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरने की तैयारी
कांग्रेस जल्द ही जनता के बीच जाकर सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जिसकी पोल नोएडा के एसएसपी ने खोल दी है. हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. पार्टी के नेता ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर दलाली कर रहे हैं.

वहीं जब कांग्रेस के प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के आरोप पर 'ईटीवी भारत' ने सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म, रोशन जैकब से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. कैमरे से इतर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को सोचना होगा. हमारा विभाग अपना काम कर रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भ्रष्टाचार जो एक बड़ा विषय है, उस पर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. चाहे वह पीएफ घोटाला हो, होमगार्ड घोटाला हुआ हो या ग्रामीण विकास में घोटाला. इन विषयों पर हम लगातार सरकार को घेरते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नोएडा के एसएसपी ने जिस तरह से 5 पन्नों का लेटर लिखा है कि एक गैंगस्टर के कहने पर थानों की खरीद-फरोख्त करने का काम इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है. मुझे लगता है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौन सहमति के आधार पर इस तरह का भ्रष्टाचार फल फूल रहा है.

'सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक भ्रष्टाचार को साक्ष्यों और सबूतों के साथ हम उजागर करने का काम करेंगे. इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह फतेहपुर से लेकर इलाहाबाद तक और बुंदेलखंड से लेकर हमीरपुर तक अवैध खनन का मामला सामने आया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: छात्रों के बीच जाएगी कांग्रेस, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं

'सरकार को नियंत्रित कर रहे खनन माफिया'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जहां भाजपा लगातार अवैध खनन के मामले पर दूसरी सरकारों को घेरती रही, आज वही भाजपा सरकार खुद खनन माफियाओं के शिकंजे में है. खनन माफिया पूरी सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और सरकार में बैठे मुख्यमंत्री से पूरी तरह सांठगांठ करके लूट मचाए हुए हैं. हम हर मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस वही दांव चलने वाली है, जो सत्ता पर काबिज होने से पहले भाजपा ने सपा और बसपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए चला था. गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की योगी सरकार का घेराव करने की तैयारी कर रही है. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दे भ्रष्टाचार और अवैध खनन हैं.

कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति.

कांग्रेस का मानना है कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने ऐसे ही मुद्दों को उछालकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को सत्ताहीन कर दिया था और खुद सत्तासीन हुई. लेकिन अब भाजपा वही कर रही जो सपा और बसपा सरकार ने किया था. ऐसे में अब भाजपा वाला ही काम कांग्रेस करेगी और उसे सत्ता से बेदखल कर स्वयं सत्ता पर काबिज होगी.

भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरने की तैयारी
कांग्रेस जल्द ही जनता के बीच जाकर सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जिसकी पोल नोएडा के एसएसपी ने खोल दी है. हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. पार्टी के नेता ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर दलाली कर रहे हैं.

वहीं जब कांग्रेस के प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के आरोप पर 'ईटीवी भारत' ने सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म, रोशन जैकब से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. कैमरे से इतर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को सोचना होगा. हमारा विभाग अपना काम कर रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भ्रष्टाचार जो एक बड़ा विषय है, उस पर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. चाहे वह पीएफ घोटाला हो, होमगार्ड घोटाला हुआ हो या ग्रामीण विकास में घोटाला. इन विषयों पर हम लगातार सरकार को घेरते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नोएडा के एसएसपी ने जिस तरह से 5 पन्नों का लेटर लिखा है कि एक गैंगस्टर के कहने पर थानों की खरीद-फरोख्त करने का काम इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है. मुझे लगता है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौन सहमति के आधार पर इस तरह का भ्रष्टाचार फल फूल रहा है.

'सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक भ्रष्टाचार को साक्ष्यों और सबूतों के साथ हम उजागर करने का काम करेंगे. इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह फतेहपुर से लेकर इलाहाबाद तक और बुंदेलखंड से लेकर हमीरपुर तक अवैध खनन का मामला सामने आया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: छात्रों के बीच जाएगी कांग्रेस, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं

'सरकार को नियंत्रित कर रहे खनन माफिया'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जहां भाजपा लगातार अवैध खनन के मामले पर दूसरी सरकारों को घेरती रही, आज वही भाजपा सरकार खुद खनन माफियाओं के शिकंजे में है. खनन माफिया पूरी सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और सरकार में बैठे मुख्यमंत्री से पूरी तरह सांठगांठ करके लूट मचाए हुए हैं. हम हर मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे.

Intro:भाजपा को सत्ता से बेदखल करने को भाजपा का ही दांव चलेगी कांग्रेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस वही दांव चलने वाली है जो सत्ता पर काबिज होने से पहले भाजपा ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए चला था। गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की योगी सरकार का घेराव करने की तैयारी कर रही है। इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दे भ्रष्टाचार और अवैध खनन हैं। कांग्रेस का मानना है कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने ऐसे ही मुद्दों को उछालकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को सत्ताहीन कर दिया था और खुद सत्तासीन हो गई थी, लेकिन अब भाजपा वही कर रही जो सपा और बसपा सरकार ने किया था। ऐसे में अब भाजपा वाला ही काम कांग्रेस करेगी और उसे सत्ता से बेदखल कर स्वयं सत्ता पर काबिज होगी।


Body:कांग्रेस जल्द ही जनता के बीच जाकर सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने की तैयारी कर रही है। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार का चिट्ठा कांग्रेस पार्टी जनता में रखेगी और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता से अपील करेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है जिसकी पोल मेरठ के एसएसपी ने खोल दी है। हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पार्टी के नेता ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर दलाली कर रहे हैं। जो भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में रहते हैं समाजवादी पार्टी को अवैध खनन के मामले पर घेरती रहती थी, आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है लेकिन योगी मौन हैं। अवैध खनन का मुद्दा कांग्रेस गंभीरता से उठाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते हैं कि फतेहपुर और हमीरपुर में खूब अवैध खनन हो रहा है लेकिन सरकार को दिखाई नहीं दे रहा। वहीं जब कांग्रेस के प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के आरोप पर 'ईटीवी भारत' ने सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म, रोशन जैकब से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। कैमरे से इतर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का सोचना होगा। हमारा विभाग अपना काम कर रहा है। फिलहाल प्रदेश में अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरने को कांग्रेस पूरी तरह तैयार हो गई है।


बाइट: अजय कुमार लल्लू: प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस


उत्तर प्रदेश में उस समय जब भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका में थी उनके तमाम विषयों को याद दिलाते हुए खासकर भ्रष्टाचार जो एक बड़ा विषय है हम सरकार को घेरने का काम करेंगे। चाहे वो पीएफ घोटाला हो, होमगार्ड घोटाला हुआ हो, ग्रामीण विकास में घोटाला हुआ उन विषयों पर हम लगातार सरकार को घेरते रहे हैं। नोएडा के एसएसपी ने जिस तरह से 5 पन्नों का लेटर लिखा है कि एक गैंगस्टर के कहने पर थानों की खरीद-फरोख्त करने का काम इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है। मुझे लगता है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौन सहमति के आधार पर इस तरह का भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के एक एक भ्रष्टाचार को साक्ष्यों और सबूतों के साथ खोलने का काम करेंगे। इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। जिस तरह फतेहपुर से लेकर इलाहाबाद तक और बुंदेलखंड से लेकर हमीरपुर तक अवैध खनन का मामला सामने आया है निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार का चाल चरित्र और चेहरा उत्तर प्रदेश के सामने उजागर हो गया है। जहां भाजपा लगातार अवैध खनन के मामले पर दूसरी सरकारों को घेरती रही आज वही भाजपा सरकार खुद खनन माफियाओं के शिकंजे में है। खनन माफिया पूरी सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और सरकार में बैठे मुख्यमंत्री से पूरी तरह सांठगांठ करके लूट मचाए हुए हैं। हम जनता के सामने हर मुद्दा रखेंगे।


Conclusion:भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जिस तरह कांग्रेस हमलावर होने की तैयारी कर रही है। भ्रष्टाचार और अवैध खनन के मुद्दे पर आईना दिखाने का प्लान बना रही है। जनता के बीच जाकर सरकार की किरकिरी करने की योजना बना रही है। इसका आने वाले दिनों में कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन यह तय है कि सड़क पर उतरकर कांग्रेस योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर जनता को अपनी तरफ मोड़ने का भरपूर प्रयास जरूर करेगी।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.