ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के रूप में मुसलमानों को मिला अपना नेता: शाहनवाज आलम

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यलय में संपन्न हुई. इस दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्च के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को प्रियंका गांधी के रूप में अपना नेता मिल गया है.

प्रियंका गांधी का पोस्टर
प्रियंका गांधी का पोस्टर
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को प्रियंका गांधी के रूप में अपना नेता मिल गया है. अल्पसंख्यकों के समर्थन से 2020 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में विघटनकारी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए अपने संगठन को ग्राम सभा तक जल्द से जल्द पहुंचाना जरूरी है. पार्टी के बड़े नेताओं को आम कार्यकर्ता तक पहुंचकर जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है और सड़क पर उनके साथ मिलकर लड़ना है.

congress leader shahnawaz alam
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम
'योद्धा बनकर पार्टी का काम करना है'कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि सभी को एक योद्धा बनकर पार्टी का काम करना है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में सरकार बनानी है. वहीं पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा जब तक अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस से जुड़ा था, तब तक विघटनकरी शक्तियों की दो सीटें आती थीं. लेकिन, आज कांग्रेस पार्टी के लिए विधायक और सांसद बनना भी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में बराबरी का हक सबको दिया, यही देश की शक्ति है.
UP Congress Minority Front meeting
यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा कि संगठन के सृजन का काम तेजी के साथ हो रहा है. अल्पसंख्यक विभाग को भी 25 दिसंबर तक संगठन बनाना है. 18 जनवरी को अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि को बुनकर दिवस के तौर पर पूरे प्रदेश में मनाना है और उनके किए कार्यों को बुनकरों तक पहुंचाना है.


बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक, सचिव डॉ. खलीलुल्लाह, स्टेट कोऑर्डिनेटर शाहनवाज खान, अनीस अख्तर मोदी सहित पार्टी के शहर और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चे के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि मुसलमानों को प्रियंका गांधी के रूप में अपना नेता मिल गया है. अल्पसंख्यकों के समर्थन से 2020 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में विघटनकारी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए अपने संगठन को ग्राम सभा तक जल्द से जल्द पहुंचाना जरूरी है. पार्टी के बड़े नेताओं को आम कार्यकर्ता तक पहुंचकर जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है और सड़क पर उनके साथ मिलकर लड़ना है.

congress leader shahnawaz alam
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम
'योद्धा बनकर पार्टी का काम करना है'कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि सभी को एक योद्धा बनकर पार्टी का काम करना है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 में सरकार बनानी है. वहीं पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा जब तक अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस से जुड़ा था, तब तक विघटनकरी शक्तियों की दो सीटें आती थीं. लेकिन, आज कांग्रेस पार्टी के लिए विधायक और सांसद बनना भी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान में बराबरी का हक सबको दिया, यही देश की शक्ति है.
UP Congress Minority Front meeting
यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

इसके अलावा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा कि संगठन के सृजन का काम तेजी के साथ हो रहा है. अल्पसंख्यक विभाग को भी 25 दिसंबर तक संगठन बनाना है. 18 जनवरी को अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि को बुनकर दिवस के तौर पर पूरे प्रदेश में मनाना है और उनके किए कार्यों को बुनकरों तक पहुंचाना है.


बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर मलिक, सचिव डॉ. खलीलुल्लाह, स्टेट कोऑर्डिनेटर शाहनवाज खान, अनीस अख्तर मोदी सहित पार्टी के शहर और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.