लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने में प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) लगातार पसीना बहा रही हैं. प्रियंका गांधी ने पहले आधी आबादी को टारगेट किया और महिलाओं के लिए अलग से घोषणा-पत्र जारी किया. जिस तरह उत्तर प्रदेश में युवाओं के सामने रोजगार की समस्या (Unemployment in Uttar Pradesh) है, उसे लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का अगला घोषणा-पत्र युवाओं पर ही पूरी तरह केंद्रित होगा. पार्टी की तरफ से युवाओं के रोजगार के लिहाज से यह घोषणा-पत्र तैयार किया जा रहा है. अगले महीने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी युवाओं पर आधारित घोषणा-पत्र (Congress Youth Manifesto) जारी कर सकती हैं.
युवा रोजगार की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. हालांकि सरकार उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार देने का दावा कर रही है, लेकिन सड़क पर युवाओं की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की क्या स्थिति है? कांग्रेस पार्टी ने इन्हीं बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके चुनावी मैदान में युवाओं का साथ लेने का प्लान तैयार किया है. पार्टी की तरफ से युवाओं पर फोकस युवा घोषणा-पत्र तैयार हो रहा है. कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो युवाओं को किन विभागों में कितनी नौकरियां दी जा सकती हैं? किस-किस तरह से नौकरी के लिए प्रावधान किए जा सकते हैं? किन-किन वर्गों को नौकरियों में स्थान मिल सकता है, इस तरह की श्रेणियां बनाकर पूरा खाका तैयार किया गया है. यूथ मेनिफेस्टो में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवा बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी जाएगी, ताकि युवा कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करें और वह पार्टी का समर्थन करें.
इसे भी पढ़ें - लड़कियों की उड़ान और आवाज के विरोधी हैं सीएम योगीः प्रियंका गांधी
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो यूथ मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है, उसमें यूथ कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी निभायी है. दरअसल, यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रदेश भर में नौकरी संवाद आयोजित किया गया था. इस दौरान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी युवा बेरोजगारों के बीच गए. उनसे फॉर्म भरवाया. युवा बेरोजगारों का रिकॉर्ड मेंटेन किया और अब यूथ कांग्रेस की ही संस्तुति पर यूथ मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है. बेरोजगार युवाओं को तरजीह दी जा रही है. पार्टी के नेता बताते हैं कि यूथ कांग्रेस की तरफ से नौकरी संवाद के माध्यम से जो रिकॉर्ड तैयार किया गया है, कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्हीं बेरोजगार युवाओं को नौकरी में वरीयता प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया
उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ के करीब युवा बेरोजगार हैं और इन्हीं बेरोजगार युवाओं के सहारे कांग्रेस पार्टी प्रदेश में तकरीबन साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा युवाओं के बीच अपनी पहुंच बनाना चाहती है. पार्टी को उम्मीद है कि जब यूथ पर केंद्रित मेनिफेस्टो जारी होगा तो बेरोजगार युवा कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख करेंगे और उन्हीं के सहारे अन्य युवा भी कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने पहली बार उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं पर केंद्रित शक्ति विधान महिला घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को नौकरियों में 40 फीसदी आरक्षण देने का भी वादा किया गया है. अब इसी तरह युवाओं को भी लुभाने के लिए पार्टी युवा घोषणा पत्र जारी करने की दिशा में प्रयासरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप