लखनऊः केंद्र सरकार (Central Government) के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता ने पीएम के मन की बात को लेकर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने रविवार को बयान जारी कर कहा कि जनता से किए गए वायदों का क्या हुआ? उन्होंने पीएम से इस पर भी मन की बात रखने का अनुरोध किया.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पीएम ने मन की बात भी कही है, पर उन सवालों को जवाब भी दे दीजिए न, जब कांग्रेस से आपने सरकार संभाली थी तो उस समय की जीडीपी कितनी थी, फायदा कितने का था, और आज कितनी पहुंच गई है. उस समय नौजवानों की बेरोजगारी की दर क्या थी? दो करोड़ का आप का वायदा था उसका भी जवाब दे दीजिए.
पेट्रोल का दाम कैसे 100 रुपये लीटर पहुंच गया?
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज जवाब दे दीजिए न कि आप कहते थे कि जब दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो डॉलर को भी नीचे लाया जा सकता है. आज बता दीजिए कि डालर (Dollar) उस समय 60 रुपये के आसपास था तो अभी 90 कैसे पहुंचा? आप तो कहते थे पेट्रोल 25 से 30 रुपये में दिया जा सकता है. यूपीए (UPA)की सरकार में तो हमने 60 रुपये में दिया, आज 100 के ऊपर चला गया. इस पर कुछ बोलिए प्रधानमंत्री जी.
कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों को क्यों बेंच दी?
प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आज यह भी बता दीजिए न कि आप के कार्यकाल में गलवान घाटी या अरुणाचल प्रदेश में चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया था, वह खाली हुई कि नहीं हुई? प्रधानमंत्री आज यह भी बता दीजिए कि आपने हमारी वैक्सीन, हमारे बच्चों की वैक्सीन, हिंदुस्तान की वैक्सीन को कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच दूसरे देश को भेजकर पूंजीपतियों की तिजोरी क्यों भर दी? आज लाखों लोग जो मर रहे हैं उनके परिजन ये सवाल पूछ रहे हैं. जवाब दीजिए.
यह भी पढ़ें-सात वर्ष में पीएम ने रखी नए भारत की आधारशिलाः मुख्यमंत्री
पत्रकारिता दिवस पर दीजीए जवाब
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारिता दिवस है. आज हिम्मत करके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लीजिए और इन सवालों के जवाब दे दीजिए. वैसे सवाल तो बहुत हैं लेकिन अभी इतने ही सवालों का जवाब दीजिए प्रधानमंत्री जी.