ETV Bharat / state

पार्टी अध्यक्ष की गिरफ्तारी गलत, दूसरे राज्य भी कर सकते हैं फॉलो: पीएल पुनिया

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद और कांग्रेस के दलित नेता पीएल पुनिया ने मायावती और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष की गिरफ्तारी गलत परंपरा है. ऐसे में दूसरे राज्यों में भी ऐसा देखने को मिल सकता है.

lucknow news
पूर्व सांसद और कांग्रेस के दलित नेता पीएल पुनिया
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:01 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को 'ट्विटर बहन जी' कहा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चेताया. उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को गिरफ्तार करने की परंपरा डालेंगे तो दूसरे राज्य भी इसका अनुशरण करेंगे.

बसपा और भाजपा पर पीएल पुनिया का हमला.
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद और कांग्रेस के दलित नेता पीएल पुनिया ने मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा सुप्रीमो लगातार टिप्पणियां कर रही हैं और भारतीय जनता पार्टी का कवच बनती दिखाई दे रही हैं. उससे दलित और शोषित समाज का भला होने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो यह कैसे कह सकती हैं कि कांग्रेस और भाजपा एक जैसे हैं. कांग्रेस सरकारों की दलित उत्थान वाली सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार दलित और शोषित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है. उसकी भाजपा से तुलना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ट्विटर बहन जी को सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करने और जेल से बाहर निकलने में लगातार सरकार की ओर से अड़चन पैदा किए जाने को लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक संघर्ष से ही किया जाता है. उनके साथ अन्याय और दमन पूर्ण व्यवहार किया जाना लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार का यही रवैया जारी रहा तो दूसरे राज्यों की सरकारें भी इसका अनुसरण कर सकते हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना' भी मौजूद रहीं. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमित प्रवासी श्रमिकों के बारे में सरकार की ओर से जारी आंकड़ों को लेकर चिंता व्यक्त की.

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती को 'ट्विटर बहन जी' कहा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चेताया. उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को गिरफ्तार करने की परंपरा डालेंगे तो दूसरे राज्य भी इसका अनुशरण करेंगे.

बसपा और भाजपा पर पीएल पुनिया का हमला.
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद और कांग्रेस के दलित नेता पीएल पुनिया ने मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बसपा सुप्रीमो लगातार टिप्पणियां कर रही हैं और भारतीय जनता पार्टी का कवच बनती दिखाई दे रही हैं. उससे दलित और शोषित समाज का भला होने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो यह कैसे कह सकती हैं कि कांग्रेस और भाजपा एक जैसे हैं. कांग्रेस सरकारों की दलित उत्थान वाली सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार दलित और शोषित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है. उसकी भाजपा से तुलना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ट्विटर बहन जी को सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करने और जेल से बाहर निकलने में लगातार सरकार की ओर से अड़चन पैदा किए जाने को लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक संघर्ष से ही किया जाता है. उनके साथ अन्याय और दमन पूर्ण व्यवहार किया जाना लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार का यही रवैया जारी रहा तो दूसरे राज्यों की सरकारें भी इसका अनुसरण कर सकते हैं. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा 'मोना' भी मौजूद रहीं. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमित प्रवासी श्रमिकों के बारे में सरकार की ओर से जारी आंकड़ों को लेकर चिंता व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.