ETV Bharat / state

'ब्राह्मण चेतना संवाद' का आयोजन करेंगे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद - कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण उत्पीड़न को मुद्दा बनाकर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने 'ब्राह्मण चेतना संवाद' कार्यक्रम शुरू करने का एलान किया है. सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने प्रदेश की सरकार पर ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न और अन्याय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:56 PM IST

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग के साथ हो रहे पक्षपात और अन्याय पूर्ण व्यवहार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व हालांकि पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं और उत्पीड़न को मुद्दा बनाकर पहले से ही योगी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस नेता के इस दांव से योगी सरकार को चारों ओर से घेरने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.

ब्राह्मण चेतना परिषद से जारी किया पत्र

कांग्रेस नेता ने सोमवार को ब्राह्मण चेतना परिषद की ओर से एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने सावन मास की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. अग्रिम पंक्तियों में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह पिछले कई सालों से ब्राह्मण समाज को हाशिए पर पहुंचाने का जारी कुत्सित प्रयास है. यह सरकार समाज के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है. समाज को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. कहीं भी उसकी सही ढंग से सुनवाई तक नहीं हो रही है. वर्तमान परिस्थिति में समाज अपने को अपमानित और असहाय महसूस कर रहा है. ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों की हत्या एवं उन पर जानलेवा हमले हुए हैं, लेकिन समाज के लोगों को न्याय नहीं मिला, बल्कि विभिन्न मामलों में सरकार में शामिल लोगों ने उल्टे अन्याय करने वालों को ही संरक्षण दिया.

इकट्ठे होकर करें समस्याओं पर संवाद

जितिन प्रसाद ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग प्रदेश में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग अपने आपसी मतभेद भुलाकर खोए हुए गौरव को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे के साथ संवाद करें. अपनी समस्याओं को साझा करें और उनके निराकरण के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करें. परिषद ने ब्रह्मण चेतना संवाद कार्यक्रम के जरिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे लोग

उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि ब्राह्मण समाज सदैव सभी वर्गों को साथ लेकर चला है. किसी भी दूसरे समाज के अधिकारों पर अतिक्रमण करने की चेष्टा नहीं की, लेकिन आज उसे अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. तब उसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए आगे आना होगा. इस पत्र के जरिए उन्होंने यह भी बताया है कि ब्रह्म चेतना संवाद के तहत वह जल्द ही सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करेंगे.

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग के साथ हो रहे पक्षपात और अन्याय पूर्ण व्यवहार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व हालांकि पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं और उत्पीड़न को मुद्दा बनाकर पहले से ही योगी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में कांग्रेस नेता के इस दांव से योगी सरकार को चारों ओर से घेरने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.

ब्राह्मण चेतना परिषद से जारी किया पत्र

कांग्रेस नेता ने सोमवार को ब्राह्मण चेतना परिषद की ओर से एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने सावन मास की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है. अग्रिम पंक्तियों में उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यह पिछले कई सालों से ब्राह्मण समाज को हाशिए पर पहुंचाने का जारी कुत्सित प्रयास है. यह सरकार समाज के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है. समाज को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. कहीं भी उसकी सही ढंग से सुनवाई तक नहीं हो रही है. वर्तमान परिस्थिति में समाज अपने को अपमानित और असहाय महसूस कर रहा है. ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों की हत्या एवं उन पर जानलेवा हमले हुए हैं, लेकिन समाज के लोगों को न्याय नहीं मिला, बल्कि विभिन्न मामलों में सरकार में शामिल लोगों ने उल्टे अन्याय करने वालों को ही संरक्षण दिया.

इकट्ठे होकर करें समस्याओं पर संवाद

जितिन प्रसाद ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग प्रदेश में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग अपने आपसी मतभेद भुलाकर खोए हुए गौरव को प्राप्त करने के लिए एक दूसरे के साथ संवाद करें. अपनी समस्याओं को साझा करें और उनके निराकरण के लिए मिलकर सामूहिक प्रयास करें. परिषद ने ब्रह्मण चेतना संवाद कार्यक्रम के जरिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ेंगे लोग

उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा है कि ब्राह्मण समाज सदैव सभी वर्गों को साथ लेकर चला है. किसी भी दूसरे समाज के अधिकारों पर अतिक्रमण करने की चेष्टा नहीं की, लेकिन आज उसे अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. तब उसे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए आगे आना होगा. इस पत्र के जरिए उन्होंने यह भी बताया है कि ब्रह्म चेतना संवाद के तहत वह जल्द ही सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.