लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं है. इसी वजह से सरकारी मशीनरी भी महिला अत्याचार को लेकर जिम्मेदार और जवाबदेह नहीं है.
जानिए क्या कहा कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने
उत्तर प्रदेश में महिला अत्याचार संबंधी मामलों में अदालत में आरोप पत्र दाखिल होने की रफ्तार धीमी हो गई है .साल 2013 में जहां लगभग 96 फ़ीसदी मामलों में पुलिस की ओर से आरोप पत्र तय समय सीमा में दाखिल हो जाते थे. वहीं साल 2017 में योगी सरकार आने के बाद इनकी रफ्तार घटकर 86 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर किसके इशारे पर पुलिस की कार्यशैली में यह बदलाव आया है. क्या सरकार ने अपनी नीति में भी बदलाव किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के उदासीन कार्यशैली की वजह से पुलिस ने जहां आरोप पत्र दाखिल करने में उदासीनता अपनाई है, वहीं सरकारी मशीनरी भी महिला अत्याचार के मामले में असंवेदनशील हो गई है.
पढ़ें: दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, संगठन के कामकाज की करेंगी समीक्षा