लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों का धरने पर बैठना लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है. उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में 150 से ज्यादा विधायक धरने पर बैठे हैं.
बीजेपी विधायक के परिवारजनों को किया गया प्रताड़ित
जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के परिवारजनों को प्रताड़ित किया गया है. सरकार उन्हें सदन में बोलने नहीं दे रही है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर उत्तर प्रदेश में विधायकों के परिवार और हित सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या हाल होगा. इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. अब तक विपक्ष के विधायक ही आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, लेकिन अब भाजपा विधायक की पीड़ा सामने आने के बाद सब आईने की तरह साफ हो गया है.