ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी बीजेपी व आरएसएस का संस्कार: कांग्रेस - विधानसभा अध्यक्ष

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. यूपी के विधानसभा अध्यक्ष की ओर से की गई इस टिप्पणी को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि राष्ट्रपिता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी बीजेपी व आरएसएस का संस्कार है.

बापू के अपमानजनक टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस.
बापू के अपमानजनक टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस.
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पुनः बीजेपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना करना और उसके बाद बीजेपी की ओर से कोई भी पश्चाताप की टिप्पणी न आना दर्शाता है कि भाजपा और आरएसएस गांधी जी से किस हद तक घृणा करते हैं.

उन्होंने कहा कि कभी प्रधानमंत्री महात्मा गांधी को मोहनलाल करमचंद गांधी बता देते हैं. कभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतुर बनिया कह डालते हैं. गांधी जी के हत्यारों को पूजना यह दर्शाता है कि गांधी जी और उनके विचारों शांति, प्रेम और अहिंसा के प्रति भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस कितनी जहरीली सोच रखते हैं. गांधी इस देश की आत्मा हैं, आरएसएस चाहे जितना जहर फैलाने की कोशिश कर ले वह कभी इस देश में शांति, प्रेम और अहिंसा समाप्त नहीं कर सकती. चाहे जितना सावरकर की पूजा कर लें, लेकिन सावरकर इस देश के लिए कभी वीर नहीं हो सकते. वह सिर्फ और सिर्फ माफी वीर ही रहेंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा ने भी की निंदा
वहीं सपा एमएलसी सुनील साजन ने भी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान इस बात को दर्शाता है कि उनकी पार्टी आज भी 'बापू के विचारों' के खिलाफ है. जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष ने अपने बयान में 'राखी सावंत' का नाम लिया है, इससे साफ है कि वह देश की बेटियों का चरित्र कपड़ों से तय कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ 'राखी सावंत' का अपमान नहीं है, बल्कि उन बेटियों का भी अपमान है जो देश के लिए ओलंपिक में पदक लेकर आई हैं और देश को गर्व की अनुभूति कराई है.


इसे भी पढ़ें : कम कपड़े पहनने में महानता नहीं, वरना राखी सावंत ज्यादा महान बन जाती : उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

आपको ता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना कर दी थी. उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दल लगातार हृदय नारायण दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि इस अपमानजनक टिप्पणी पर अभी बीजेपी ने न तो कोई बयान जारी किया है और न ही माफी मांगी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पुनः बीजेपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना करना और उसके बाद बीजेपी की ओर से कोई भी पश्चाताप की टिप्पणी न आना दर्शाता है कि भाजपा और आरएसएस गांधी जी से किस हद तक घृणा करते हैं.

उन्होंने कहा कि कभी प्रधानमंत्री महात्मा गांधी को मोहनलाल करमचंद गांधी बता देते हैं. कभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतुर बनिया कह डालते हैं. गांधी जी के हत्यारों को पूजना यह दर्शाता है कि गांधी जी और उनके विचारों शांति, प्रेम और अहिंसा के प्रति भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस कितनी जहरीली सोच रखते हैं. गांधी इस देश की आत्मा हैं, आरएसएस चाहे जितना जहर फैलाने की कोशिश कर ले वह कभी इस देश में शांति, प्रेम और अहिंसा समाप्त नहीं कर सकती. चाहे जितना सावरकर की पूजा कर लें, लेकिन सावरकर इस देश के लिए कभी वीर नहीं हो सकते. वह सिर्फ और सिर्फ माफी वीर ही रहेंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा ने भी की निंदा
वहीं सपा एमएलसी सुनील साजन ने भी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका बयान इस बात को दर्शाता है कि उनकी पार्टी आज भी 'बापू के विचारों' के खिलाफ है. जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष ने अपने बयान में 'राखी सावंत' का नाम लिया है, इससे साफ है कि वह देश की बेटियों का चरित्र कपड़ों से तय कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ 'राखी सावंत' का अपमान नहीं है, बल्कि उन बेटियों का भी अपमान है जो देश के लिए ओलंपिक में पदक लेकर आई हैं और देश को गर्व की अनुभूति कराई है.


इसे भी पढ़ें : कम कपड़े पहनने में महानता नहीं, वरना राखी सावंत ज्यादा महान बन जाती : उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष

आपको ता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और राखी सावंत की तुलना कर दी थी. उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दल लगातार हृदय नारायण दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि इस अपमानजनक टिप्पणी पर अभी बीजेपी ने न तो कोई बयान जारी किया है और न ही माफी मांगी है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.