ETV Bharat / state

सीएम योगी के 'गोली' वाले बयान से अपराधियों को मिला हौसला: अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर बयान

राजधानी लखनऊ के जिला कोर्ट में वकीलों पर हुए बम हमले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली के बजाय गोली संस्कृति को बढ़ावा देने वालों में से हैं.

etv bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:40 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को हुए बम विस्फोट मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री पर गोली संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था से बदतर होती जा रही है. पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ की कचहरी में बम से हमला किए जाने का मामला हो या इससे पहले बिजनौर की अदालत में न्यायाधीश के सामने एक व्यक्ति को गोली मार देने का मामला हो. ऐसे अनेक मामले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले साबित हुए हैं, लेकिन इस सरकार के कान पर जूं रेगने वाली नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली के बजाय गोली संस्कृति को बढ़ावा देने वालों में से हैं.

ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि जो लोग बोली से नहीं मानेंगे उन्हें गोली से समझाया जाएगा. उनकी यह बात अपराधियों ने समझ ली है और वह इसका इस्तेमाल भी आम लोगों पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधियों का राज कायम है. पुलिस असहाय बनी बैठी हुई है, क्योंकि मुख्यमंत्री का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन से प्रदेश की बागडोर संभाले नहीं संभल रही है. ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को हुए बम विस्फोट मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री पर गोली संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था से बदतर होती जा रही है. पुलिस का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ की कचहरी में बम से हमला किए जाने का मामला हो या इससे पहले बिजनौर की अदालत में न्यायाधीश के सामने एक व्यक्ति को गोली मार देने का मामला हो. ऐसे अनेक मामले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले साबित हुए हैं, लेकिन इस सरकार के कान पर जूं रेगने वाली नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली के बजाय गोली संस्कृति को बढ़ावा देने वालों में से हैं.

ये भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में पत्रकार बनकर सीएम योगी पर हमला कर सकते हैं आतंकी, प्रशासन अलर्ट

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि जो लोग बोली से नहीं मानेंगे उन्हें गोली से समझाया जाएगा. उनकी यह बात अपराधियों ने समझ ली है और वह इसका इस्तेमाल भी आम लोगों पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधियों का राज कायम है. पुलिस असहाय बनी बैठी हुई है, क्योंकि मुख्यमंत्री का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन से प्रदेश की बागडोर संभाले नहीं संभल रही है. ऐसे में उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.