लखनऊ: अयोध्या जमीन खरीद प्रकरण में बवाल बढ़ता जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद में कथित घोटाले के लेकर कांग्रेस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और दिलप्रीत सिंह के नेतृत्व में लखनऊ कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजा राम का पाठ किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. करीब 20 मिनट तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में ले लिया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया.
अयोध्या जमीन खरीद प्रकरण में बवाल बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. जमीन खरीद प्रकरण को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी राम मंदिर ट्रस्ट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस प्रकरण को लेकर आज प्रदेश भर में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर उच्च स्तरीय जांच की मांग
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जमीन घोटाले पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश के हर जनपद में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का फैसला लिया था. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की तरफ रुख भी कर रहे थे, लेकिन बीच में ही ग्लोब पार्क के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. प्रशासन ने पांच पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट में चलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के अंदर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने पर अड़ गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया.
मुखर होकर आवाज उठा रही कांग्रेस
बता दें कि राम मंदिर के लिए जमीन खरीद में हुए घोटाले के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और दिलप्रीत सिंह सरकार पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की जा रही है.
कानपुर में कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या में मंदिर भूमि की खरीद का मामला विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.इस दौरान कांग्रेस कार्यक्रताओं ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: कांग्रेस आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद मामले पर फैलाया झूठ, माफी मांगें राहुल-प्रियंका : भाजपा
सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
राम मंदिर भूमि खरीद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसको लेकर विभिन्न पार्टियां सरकार पर आरोप लगा रही हैं. इस मामले में सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाकर गुस्सा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हर मामले में विफल साबित हुई है. चाहे वह कोरोना हो या फिर किसान आंदोलन, सरकार से सभी लोग नाराज हैं. सरकार किसी के पक्ष में कोई भी काम नहीं कर रही है, जनता परेशान है. राम जन्मभूमि में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. वह सरकार की पोल खोलता है. इस दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंप इस पूरे मामले पर जांच बिठाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज
इसे भी पढ़ें-ट्रस्ट पर मंदिरों को खरीदकर तोड़ने का आरोप, कानूनी कार्रवाई करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद