ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं: प्रियंका गांधी - लखनऊ समाचार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उत्तर प्रदेश की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में चुनावों को कराया गया.  उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं है और चुनाव आयोग भी इसमे भागीदार है.

प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव को लेकर किया ट्वीट.
प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव को लेकर किया ट्वीट.
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:31 PM IST

Updated : May 1, 2021, 7:56 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव को लेकर ट्वीट के जरिए सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया. कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उत्तर प्रदेश की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों को कराया गया. इस दौरान बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही है जोकि झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार


ग्रामीण इलाकों में घरों में हो रही मौत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे उप्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मृत्यु हो जा रही है. इनको कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिना भी नहीं जा रहा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में टेस्ट ही नहीं हो रहे हैं. सरकार का रुख सच दबाने की तरफ है और उसका अधिकतम प्रयास जनता और लोगों की दिन रात सेवा कर रहे मेडिकल समुदाय को भयभीत करने में रहा है. उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं है और चुनाव आयोग भी इसमे भागीदार है.

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचायत चुनाव को लेकर ट्वीट के जरिए सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया. कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उत्तर प्रदेश की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों को कराया गया. इस दौरान बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही है जोकि झूठे सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार


ग्रामीण इलाकों में घरों में हो रही मौत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे उप्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों की घरों में मृत्यु हो जा रही है. इनको कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ों में गिना भी नहीं जा रहा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में टेस्ट ही नहीं हो रहे हैं. सरकार का रुख सच दबाने की तरफ है और उसका अधिकतम प्रयास जनता और लोगों की दिन रात सेवा कर रहे मेडिकल समुदाय को भयभीत करने में रहा है. उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं है और चुनाव आयोग भी इसमे भागीदार है.

Last Updated : May 1, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.