ETV Bharat / state

जिस चिटफंड कंपनी का कभी कांग्रेस ने किया था विरोध, उसी के पूर्व निदेशक के बेटे को दे दिया टिकट

चिटफंड कंपनी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष ने कभी प्रदेश भर में प्रदर्शन करवाया था, उसी कंपनी के पूर्व निदेशक के बेटे को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. विसवां विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभिनव भार्गव को प्रत्याशी बनाया है.

etv bharat
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चिटफंड कंपनी के खिलाफ कांग्रेस का प्रर्दशन लखनऊ की खबर latest news of lucknow etv bharat up news प्रत्याशियों की सूची विसवां विधानसभा सीट विसवां विधानसभा सीट Viswan assembly seat Congress state president Congress state president Ajay Kumar Lallu Ajay Kumar Lallu सीतापुर के प्रभारी सत्यनारायण पटेल Satyanarayan Patel incharge of Sitapur चिटफंड कंपनी की निदेशक chit fund company former director chit fund company कांग्रेस ने किया था विरोध UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 2022 UP Election 2022 2022 up election news in hindi यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ: जिस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष ने कभी प्रदेश भर में प्रदर्शन करवाया था, उसी कंपनी के पूर्व निदेशक के बेटे को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. इसके बाद कांग्रेसियों में बड़ी नाराजगी है. हालांकि इस विषय में कुछ भी कहने से कांग्रेसी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सहारा के खिलाफ 2 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंपनी पर निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने प्रदेश भर में कांग्रेसियों से उस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए थे. 4 जनवरी को प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन मजे की बात यह है कि इधर अध्यक्ष चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन करा रहे थे तो उधर कांग्रेस ने अपनी पहली ही प्रत्याशियों की सूची में उसी कंपनी की पूर्व डायरेक्टर के बेटे को ही बिसवां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया.

सीतापुर की विसवां विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभिनव भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. अभिनव कुछ माह पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी में बड़ी चर्चा है, क्योंकि अभिनव की मां उसी कंपनी में निदेशक थीं, जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मैदान में उतरकर हर विधानसभा में प्रदर्शन कराया था.

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस इस वजह से नहीं घोषित कर पा रही प्रत्याशियों की सूची!

पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सीतापुर की विसवां सीट से कई पुराने पार्टी के वफादार टिकट मांग रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन करने वाले अभिनव भार्गव को टिकट दे दिया गया. ज्यादा चर्चा ये है कि जब टिकट अभिनव को ही देना था तो फिर सहारा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन ही क्यों किया?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से ईटीवी भारत ने विसवां विधानसभा सीट पर उस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया, जिसकी मां उसी चिटफंड कंपनी की निदेशक रही हैं. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सीतापुर के प्रभारी सत्यनारायण पटेल से भी जब इसे लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने भी इस पर बोलने से इंकार कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: जिस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष ने कभी प्रदेश भर में प्रदर्शन करवाया था, उसी कंपनी के पूर्व निदेशक के बेटे को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. इसके बाद कांग्रेसियों में बड़ी नाराजगी है. हालांकि इस विषय में कुछ भी कहने से कांग्रेसी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सहारा के खिलाफ 2 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंपनी पर निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने प्रदेश भर में कांग्रेसियों से उस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने के निर्देश दिए थे. 4 जनवरी को प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन मजे की बात यह है कि इधर अध्यक्ष चिटफंड कंपनी के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन करा रहे थे तो उधर कांग्रेस ने अपनी पहली ही प्रत्याशियों की सूची में उसी कंपनी की पूर्व डायरेक्टर के बेटे को ही बिसवां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया.

सीतापुर की विसवां विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अभिनव भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. अभिनव कुछ माह पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी में बड़ी चर्चा है, क्योंकि अभिनव की मां उसी कंपनी में निदेशक थीं, जिसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मैदान में उतरकर हर विधानसभा में प्रदर्शन कराया था.

इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस इस वजह से नहीं घोषित कर पा रही प्रत्याशियों की सूची!

पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सीतापुर की विसवां सीट से कई पुराने पार्टी के वफादार टिकट मांग रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले ही पार्टी ज्वाइन करने वाले अभिनव भार्गव को टिकट दे दिया गया. ज्यादा चर्चा ये है कि जब टिकट अभिनव को ही देना था तो फिर सहारा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन ही क्यों किया?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से ईटीवी भारत ने विसवां विधानसभा सीट पर उस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया, जिसकी मां उसी चिटफंड कंपनी की निदेशक रही हैं. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सीतापुर के प्रभारी सत्यनारायण पटेल से भी जब इसे लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने भी इस पर बोलने से इंकार कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.