लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाशिए पर चल रही कांग्रेस पार्टी इस बार पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी. जिला पंचायत के चुनाव में हर वार्ड में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे. पार्टी अपने एजेंडे में गांव, गरीब, किसान, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरेगी. इसी मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्वी जोन तीन की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में पूर्वी जोन तीन के जनपद के पदाधिकारी शामिल रहे. कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, उन्नाव, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित गोंडा के 11 जिलों पर बैठक में मंथन हुआ.
इसे भी पढ़ें-27 मार्च तक करें आवेदन, योग्य प्रत्याशी को मिलेगा सपा का टिकट- गंगा सिंह यादव
चुनाव के लिए बनाई रणनीति
बैठक में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 11 जिलों की 500 से अधिक जिला पंचायत सीटों पर चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा की. बैठक में राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान उपस्थित रहे. मीटिंग का संचालन संगठन सचिव डॉ. संजीव शर्मा ने किया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद प्रभारी छत्तीसगढ़ पीएल पुनिया ने किया. मीटिंग में पूर्वी जोन तीन के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे. जोन के सभी जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित फ्रंटल और विभागों के चेयरमैन ने स्थानीय रणनीति साझा की.
इसे भी पढ़ें-लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट डालें : राहुल