लखनऊ: अलीगढ़ के टप्पल में एक 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदों ने हैवानियत की हद पार कर दी. मासूम के साथ हुई इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम मासूम को न्याय दिलाने के लिए जीपीओ में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर मासूम को श्रद्धांजलि दी. वहीं सरकार से मांग की कि हरहाल में दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया के साथ विधायक अनुराधा मिश्रा तमाम कांग्रेसी नेता अलीगढ़ की घटना पर आक्रोश जताने पहुंचे.
- इस दौरान सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए सरकार टप्पल घटना के दोषियों को सख्त सजा दे.
- कांग्रेस की मांग है कि ऐसे अपराधियों को फांसी से कम कोई भी सजा न दी जाए.
टप्पल में जिस तरह ढाई साल की मासूम ट्विंकल के साथ घटना हुई है. वह हैरान कर देने वाली है. निर्मलता की हदें पार की गई हैं, जो सरकार रामराज्य का सपना दिखाती है. जो सरकार "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की बात करती है उसी सरकार में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि अपराधियों को फांसी की सजा मिले. फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई की जाए.
पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद