ETV Bharat / state

यूपी में हुए घोटालों की जांच न्यायाधीश द्वारा कराई जाए: कांग्रेस - कांग्रेस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय को सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने प्रदेश में हुए 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले जैसे अन्य कई घोटालों की जांच न्यायधीश से कराए जाने की मांग की.

लखनऊ
न्यायाधीश से जांच की मांग
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:42 PM IST

लखनऊ: शिक्षक भर्ती और पशुधन घोटाले को लेकर लगातार विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं. घोटालों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग लगातार उठ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने भी इन घोटालों की जांच न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग राज्यपाल से की है. कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय को सौंपा.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने इस ज्ञापन के माध्यम से 69 हजार शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराये जाने की मांग की. यह भी मांग की गई है कि घोटालों में लिप्त विभागों के मंत्रियों को बर्खास्त कर उनके प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए.

मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में व्यापक धांधली हुई है और चयन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है. यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है. इसे सुरक्षित रखने की गारंटी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए अन्य घोटालों पीडीएस, जूता-मोजा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच कराई जाए.

लखनऊ: शिक्षक भर्ती और पशुधन घोटाले को लेकर लगातार विपक्षी दल प्रदेश सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं. घोटालों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग लगातार उठ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने भी इन घोटालों की जांच न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग राज्यपाल से की है. कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय को सौंपा.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने इस ज्ञापन के माध्यम से 69 हजार शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराये जाने की मांग की. यह भी मांग की गई है कि घोटालों में लिप्त विभागों के मंत्रियों को बर्खास्त कर उनके प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराई जाए.

मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में व्यापक धांधली हुई है और चयन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है. यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है. इसे सुरक्षित रखने की गारंटी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए अन्य घोटालों पीडीएस, जूता-मोजा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.