लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला से गैंगरेप के बाद हत्या ने एक बार फिर देश को झकझोर दिया है. वहीं राजनीतिक दल प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है. इतना ही नहीं सीएम योगी को गोरखनाथ मठ या फिर उत्तराखंड वापस लौट जाने की सलाह भी दी है.
सरकार का नकारापन आया सामने
कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि बदायूं की घटना से योगी सरकार का नकारा चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री योगी, सरकार चला पाना और यूपी को संभाल पाना आपके बस की बात है नहीं. अब आप इस्तीफा दीजिये और गोरखनाथ मठ या उत्तराखंड वापस चले जाइए''.
ढोंग है सरकार का मिशन शक्ति अभियान
वरिष्ठ नेता अंशु अवस्थी ने कहा है कि योगी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चला रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से संबंधित है. लेकिन महिलाओं के साथ उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है. शायद ही कोई दिन ऐसा जाता है जब किसी महिला के साथ बलात्कार न होता हो. ऐसे में सरकार का यह मिशन शक्ति सिर्फ एक ढोंग है. महिलाओं की सुरक्षा कर पाना इस सरकार के बस की बात नहीं है.