लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिला. प्रतिनिधि मंडल के दल में कांग्रेस के पूर्व विधायक व कोषाध्यक्ष सतीश आजमानी और जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी शामिल थे. यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके थाना सुशांत गोल्फ सिटी के अंतर्गत नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना में कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने पूरे मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच कराने के लिए अपर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई घटना के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. इसी मामले में मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के पुलिस आयुक्त से मिला है. प्रतिनिधि मंडल में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी भी शामिल रहे. एफआईआर के संदर्भ में कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर मामले की फिर से निष्पक्ष जांच कराए जाने का अनुरोध किया है.
प्रतिनिधि मंडल दल ने बताया कि भगवा चुंगी प्रतापगढ़ निवासी वशिष्ठ वत्स मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, गीता मिश्रा और अपर आयुक्त वाणिज्य कर वाराणसी मिथिलेश कुमार शुक्ला इस मामले में आरोपी हैं. पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा भी है.
बता दें कि पीड़ित परिवार पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. न्याय की आस में यह परिवार काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के चक्कर काट रहा था. कई बार राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी से भी मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. अब जब परिवार के सब्र का बांध टूट रहा था तब नेताओं ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई और अपर मुख्य सचिव गृह से लेकर पुलिस आयुक्त तक के समक्ष मामले को उठाया गया है.
इसे पढ़ें- Farmers Protest: किसान नेता का दावा, '4 दिसंबर को खत्म हो सकता है आंदोलन'