लखनऊः राजधानी में सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस अधिकारियों के साथ संघर्ष के दौरान पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि प्रदेश में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान जो पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की है. उसकी हाईकोर्ट के कार्यरत या सेवानिवृत्त जज से जांच कराई जाए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन जाकर मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा, मोना प्रमोद, कृष्णम समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अपनी चिंता प्रकट की है.
-
Lucknow: Congress delegation met Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and submitted a memorandum demanding an inquiry into the role of the Police during clashes with protesters. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/OGORAOipWd
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lucknow: Congress delegation met Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and submitted a memorandum demanding an inquiry into the role of the Police during clashes with protesters. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/OGORAOipWd
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2019Lucknow: Congress delegation met Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and submitted a memorandum demanding an inquiry into the role of the Police during clashes with protesters. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/OGORAOipWd
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2019
लोकतंत्र में सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदेश की पुलिस ने बर्बर तरीके से अत्याचार किया है. लोगों को पुलिस ने न केवल लाठियों से पीटा बल्कि गोलियां चलाकर उनकी जान भी ली है. इसके वीडियो फुटेज में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम सुबूत और समाचार पत्रों की क्लिपिंग को सूचीबद्ध कर राज्यपाल को सौंपा गया है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमने मांग की है कि वह इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराएं. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.