लखनऊः चुनाव के दौरान पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और विपक्षी दलों के कारनामों को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 'बनें यूपी की आवाज' अभियान शुरु किया था. अब कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को आगरा और झांसी मंडल का परिणाम घोषित कर दिया गया है. आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में शशि भूषण को जिला प्रवक्ता और मनोज चतुर्वेदी को मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.
आगरा में अनुज शिवहरे को जिला प्रवक्ता और सत्येंद्र कैमर को मीडिया कोऑर्डिनेटर, फिरोजाबाद में दाऊद खान को जिला प्रवक्ता और दुर्गेश शर्मा को जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर, मथुरा में विनोद चतुर्वेदी को जिला प्रवक्ता और महेंद्र प्रताप को जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बनाया गया है. इसी तरह झांसी मंडल के झांसी जिले में आशु ठाकुर को जिला प्रवक्ता और मजहर अली को जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर, ललितपुर में सूर्य प्रताप सिंह को जिला प्रवक्ता और हरी बाबू शर्मा को जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावा जालौन में बृजेश पांडेय को जिला प्रवक्ता और अजाउद्दीन को जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर की कमान सौंपी गई है.
लखनऊ में प्रदीप कुमार तिवारी प्रवक्ता और नकी रजा कोऑर्डिनेटर चयनित हुए थे. सीतापुर में पुष्पेंद्र सिंह चौहान प्रवक्ता और आशुतोष वाजपेई कोऑर्डिनेटर, हरदोई में रिजवानुलहक प्रवक्ता एवं श्याम प्रकाश त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर. रायबरेली में शाबिस्ता प्रवक्ता और सौरभ शुक्ला कोऑर्डिनेटर चयनित हुए हैं. लखीमपुर खीरी में अमित गुप्ता प्रवक्ता एवं इम्तियाज अली खान को कोऑर्डिनेटर पद पर चयन हुआ था.
इसे भी पढ़ें- यूपी विस चुनाव में कांग्रेस 50 फीसदी महिलाओं को देगी टिकट : प्रियंका गांधी
कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि क्षमता एवं योग्यता के आधार पर चयनित अभ्यर्थी कांग्रेस पार्टी की सोच एवं विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने 'बनें यूपी की आवाज' अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर उमाशंकर पांडेय को बधाई दी.