लखनऊ: पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह शुरू किया है. इस सेवा सप्ताह में भाजपा के मंत्री और नेता झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान के लिए सड़कों पर उतरेंगे और साथ ही गरीबों में फल वितरित करेंगे. इसके अलावा अन्य तरह की सेवा करते हुए नजर आएंगे. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के इस सेवा सप्ताह पर सवाल खड़े किए और पीएम मोदी पर भी इशारों-इशारों में तंज कसा है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश भर में मनाया जायेगा 'स्वच्छता सेवा सप्ताह, बीजेपी नेताओं ने की शुरुआत
सेवा तो जनता की होनी चाहिए. अगर अपना घर, अपनी तिजोरी भरना, अपने उद्योगपति मित्रों की सेवा करना अगर इसको सेवा समझते हैं तो ऐसी सेवा की आवश्यकता किसी को नहीं है. जिस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही हो, रोजगार लगातार छिन रहे हों और यहां तक कि अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी हो, उस पार्टी के लोग अगर सेवा सप्ताह की बात करते हैं तो इस पर हंसी आती है.
-द्विजेंद्र त्रिपाठी, कांग्रेस, प्रवक्ता