लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लव जिहाद कानून पर मुहर लगा दी है. अब इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और इस पर सहमति मिलते ही यह कानून का रूप धारण कर लेगा. इसके बाद 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' के तहत कार्रवाई की जा सकेगी.
योगी सरकार के कैबिनेट में लव जिहाद पर कानून पास होने पर विपक्षी दलों ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने इसे जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए योगी सरकार का फैसला करार दिया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की बुरी हालत है. लगातार नौजवान सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान लगातार परेशान हैं. कोई दिन नहीं जाता जब उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना न होती हो, हत्याओं जैसी घटना न होती हो. फतेहपुर, हरदोई, वाराणसी हो या प्रयागराज, इन जिलों में लगातार हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. सरकार असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये कानून बना रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जब-जब संकट में फंसती है या तो वह हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश करती है या वह पाकिस्तान की बात करने की कोशिश करती है. आज फिर से उत्तर प्रदेश की सरकार हर मुद्दे पर विफल है तो लव जिहाद की बात करती है. हम तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हैं कि आप लव जिहाद के बजाय अगर रोजगार जिहाद चलाते, उत्तर प्रदेश में अपराध रोकने का जिहाद चलाते, उत्तर प्रदेश में जो बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं तो बलात्कार के खिलाफ जिहाद चलाते. इससे उत्तर प्रदेश आगे बढ़ता.
लव जिहाद का राग अलाप रही सरकार
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना दिया है. जब आज सरकार फंसी है, नौजवान, महिलाएं और किसान सवाल कर रहे हैं तो वह लव जिहाद का राग अलाप रही है.