लखनऊः विधान परिषद में कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने मंगलवार को सदन में भाजपा को महात्मा गांधी और विनायक दामोदर सावरकर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की. भाजपा सदस्यों की रोक-टोक से नाराज दीपक सिंह ने वेल में जाकर भी अपनी बात कहने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को महापुरुष का दर्जा देते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ ठीक इसका उल्टा कर रहे हैं. दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी में जिस तरह से महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ा गया है. उनसे साफ समझा जा सकता है कि सरकार और भाजपा के नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.